जलालपुर पीएनबी बैंक के पास महिला से 40 हजार की ठगी, लगातार हो रही है घटना
जलालपुर पीएनबी बैंक के पास एक महिला से 40 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर उचक्कों ने महिला के हाथ से रकम गायब कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद बैंक और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
संवाद सूत्र, जलालपुर (सारण)। जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास सोमवार को एक महिला से 40 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर उचक्कों ने महिला के हाथ से रकम गायब कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद बैंक और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जलालपुर थाना क्षेत्र के पारासखान गांव निवासी व पीड़िता लक्ष्मी देवी ने बताया कि मैंने बैंक से 40 हजार रुपये निकालकर जैसे ही गेट से बाहर कदम रखा, अचानक दो-तीन लोग पास आए और मेरे बगल में कागज के टुकड़े गिरा दिए। वे कागज उठाने लगे और मुझे घेर लिये। इसी दौरान उन्होंने मेरे हाथ से नोटों का बंडल खींच लिया और जब तक मुझे समझ आता, वे लोग फरार हो चुके थे।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उचक्के पहले भीड़ में घुलमिल जाते हैं और ग्राहकों को टारगेट कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखते हैं। जैसे ही कोई ग्राहक बड़ी रकम लेकर बाहर निकलता है, ये गिरोह चालाकी से नोटों की अदला-बदली या छीना-झपटी कर उसे चूना लगा देते हैं।
बैंक के आसपास के लोगों का कहना है कि यहां आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। बैंक में न तो सख्त सुरक्षा व्यवस्था है और न ही पुलिस की सक्रियता। स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि पुलिस की गश्ती सिर्फ दिखावे की है। इसी तरह पिछले सप्ताह बिशनपुरा की एक महिला से भी 18 हजार रुपये की ठगी हुई थी। इन घटनाओं से बैंक आने-जाने वाले ग्राहकों में डर और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
इस मामले पर जलालपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार राम ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। हालांकि अभी तक पीड़िता द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।