Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छपरा जंक्शन पर सुरक्षा के लिए लगेगी तीसरी आंख, अब 60 कैमरे रखेंगे चौकसी

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 11:26 AM (IST)

    छपरा जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए रेलवे प्रशासन अब आधुनिक तकनीक का सहारा लेने जा रहा है। जल्द ही जंक्शन पर स्थायी रूप से 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जो जंक्शन के 08 प्लेटफॉर्म से लेकर प्रवेश-निकास गेट और सर्कुलेटिंग एरिया तक हर गतिविधि पर चौकस निगाह रखेंगे।

    Hero Image
    छपरा जंक्शन पर सुरक्षा के लिए लगेगी अब 60 कैमरे रखेंगे चौकसी

    ज़ाकिर अली,छपरा। छपरा जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए रेलवे प्रशासन अब आधुनिक तकनीक का सहारा लेने जा रहा है। जल्द ही जंक्शन पर स्थायी रूप से 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो जंक्शन के 08 प्लेटफॉर्म से लेकर प्रवेश-निकास गेट और सर्कुलेटिंग एरिया तक हर गतिविधि पर चौकस निगाह रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीनियर सेक्शन इंजीनियर टेलीकॉम विभाग निखिल ने बताया कि इससे पहले होली के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अस्थायी रूप से 25 कैमरे लगाए गए थे, जिनसे यात्रियों की निगरानी और सुरक्षा में काफी मदद मिली थी। अब स्थायी कैमरों की स्थापना से निगरानी व्यवस्था और भी मजबूत हो जाएगी। इन कैमरों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल के हवाले होगी, जो रियल टाइम मॉनिटरिंग कर हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई कर सकेगी।

    रेलवे की योजना के तहत प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट काउंटर और पार्किंग जोन में कैमरे लगाए जाएंगे। खास बात यह है कि यहां तीन प्रकार के कैमरे लगाए जाएंगे — पीटीजेड, डोम और बुलेट कैमरे। निखिल ने बताया कि पीटीजेड कैमरे विस्तृत क्षेत्र की निगरानी में सक्षम होते हैं। इन कैमरों की खासियत यह है कि कम रोशनी या दूरी ज्यादा होने पर भी व्यक्ति का चेहरा स्पष्ट दिखाई देता है।

    वहीं डोम कैमरे अपनी गोपनीयता के कारण भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बेहद कारगर साबित होते हैं, क्योंकि लोग इन्हें आसानी से पहचान नहीं पाते। बुलेट कैमरे किसी खास स्थान की फोकस निगरानी के लिए लगाए जाएंगे जैसे प्लेटफॉर्म नम्बर एक के प्रवेश और निकास द्वार उसके बाद अनारक्षित टिकट हॉल इसमें मुख्य हैं।

    आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि सभी कैमरों की मॉनिटरिंग न सिर्फ स्थानीय स्तर पर होगी, बल्कि दिल्ली स्थित रेलवे बोर्ड के कंट्रोल रूम से भी निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में तुरंत सतर्क होकर कार्रवाई की जाएगी, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

    स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार ने बताया कि वर्तमान में प्लेटफॉर्म संख्या छह, सात और आठ पर शेड का निर्माण कार्य चल रहा है। जैसे ही यह कार्य पूरा होगा, उन प्लेटफॉर्म पर भी कैमरों को लगाने का काम किया जायेगा।

    छपरा जंक्शन वाराणसी मंडल का प्रथम श्रेणी स्टेशन है, जहां रोजाना लगभग 20 से 22 हजार यात्रियों का आना-जाना होता है। ऐसे में यात्रियों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना रेलवे प्रशासन की प्राथमिकता है। कैमरों के लग जाने के बाद न केवल यात्रियों को सुरक्षित माहौल मिलेगा, बल्कि किसी घटना के होने पर फुटेज के आधार पर त्वरित जांच और अपराधियों की पहचान भी संभव हो सकेगी।

    comedy show banner