सिविल सर्वेंट के बाइक सवार भाई को बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने 20 मीटर तक घसीटा, मौत; एक घायल, ड्राइवर को पकड़ा

Chhapra Road Accident छपरा-रेवा NH-722 स्तिथ भेल्दी थाना क्षेत्र के सराय बक्स पलमुआ पुल के समीप से सिरसा की तरफ जाने वाली ग्रामीण सड़क पर अपाचे बाइक से घर आ रहे दो लोगों को बालू लदे ट्रक के चालक ने तेजी से भागने के दौरान सीधी टक्‍कर मार दी।