लखनऊ से इलाज करा आ रहे यात्री की ट्रेन में मौत, आरपीएफ ने शव उतार स्वजनों को सौंपा
लखनऊ से इलाज करा आ रहे यात्री की ट्रेन में मौत आरपीएफ ने शव उतार स्वजनों को सौंपा। मशरक जंक्शन आरपीएफ प्रभारी रमेश करक्ट्टा ने बताया कि रेल कन्ट्रोल रूम से सूचना मिलने पर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मुकेश कुमार सिंह ने लखनऊ के गोमतीनगर से छपरा आ रही ट्रेन से मृत यात्री के शव को उतारा गया और कागजी कार्रवाई करते हुए स्वजनों को सौंप दिया गया।

संसू जागरण मशरक (सारण)। मशरक जंक्शन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ टीम ने कन्ट्रोल की सूचना पर गोमतीनगर छपरा एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे यात्री का शव उतारा गया। मृतक यात्री की पहचान सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खैरवा गांव निवासी 49 वर्षीय प्रहलाद प्रसाद के रूप में हुई।
मशरक जंक्शन आरपीएफ प्रभारी रमेश करक्ट्टा ने बताया कि रेल कन्ट्रोल रूम से सूचना मिलने पर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मुकेश कुमार सिंह ने लखनऊ के गोमतीनगर से छपरा आ रही ट्रेन से मृत यात्री के शव को उतारा गया और कागजी कार्रवाई करते हुए स्वजनों को सौंप दिया गया।
वही स्वजनों ने बताया कि मृतक बीमार चल रहे थे जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया था वही से ट्रेन से छपरा आ रही गोमतीनगर एक्सप्रेस से मशरक जंक्शन आ रहें कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रेल कन्ट्रोल पर रेल मदद की सेवा का इस्तेमाल किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।