स्मार्ट क्रिकेट क्लब ने मशरक को हराया
मशरक (सारण), निज संवाददाता : प्रखंड क्षेत्र के हंसापीर बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को दीपक डायमंड क्रिकेट फाइनल मैच में स्मार्ट क्रिकेट क्लब ने मशरक क्रिकेट क्लब को हरा दिया।
खेल के पूर्व टास जीतकर स्मार्ट क्रिकेट क्लब ने क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया। मशरक क्रिकेट क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.3 ओवर में ही सभी विकेट गंवाकर मात्र 48 रन बना सकी। जवाब में खेलते हुए स्मार्ट क्रिकेट क्लब हंसापीर ने इस आसान लक्ष्य को 6 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच प्रेम कुमार को तथा मैन आफ द सिरिज मेराज अली को दिया गया। मुख्य अतिथि युगल किशोर सिंह, प्रखंड उपप्रमुख नवलेश सिंह, पंचायत प्रतिनिधि आनंद कुमार निवारी ने संयुक्त रूप से विजयी टीम को ट्राफी प्रदान किया। समारोह की अध्यक्षता श्रीकांत तिवारी ने किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।