'निराकार, ज्योति बिन्दु स्वरूप व शांति का सागर है परमात्मा'
...और पढ़ें

छपरा, नगर प्रतिनिधि
प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के प्लेटेनियम जुबली महोत्सव के अवसर पर स्थानीय मारुति मानस मंदिर परिसर में बुधवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम एक शाम शिवपिता के नाम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री सह स्थानीय विधायक जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया। उद्घाटन के दौरान मंत्री श्री सिंह ने ब्रह्मा कुमारी के 75 वर्षाें के विश्व शांति, सद्भाव तथा त्याग की तारीफ करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी एवं उनका अभिनंदन किया। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति राम विनोद सिंह ने परमात्मा अवतरण पर विशेष शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिल्ली से पधारी ब्रह्मा कुमारी आशा बहन ने परमात्मा का परिचय देते हुए कहा कि परमात्मा निराकार ज्योति बिन्दु स्वरूप एवं शांति का सागर है। हम सभी उनकी संतान है और हम आत्माएं भी शांति स्वरूप है।
इस प्लेटेनियम जुबली के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एक शाम शिवपिता के नाम में उपस्थित कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक वाहवाही करते हुए उठकर झूमने लगे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिवलिंग की प्रतिमूर्ति के साथ ही कलाकारों द्वारा भारत माता, भगवान श्रीकृष्ण एवं शिव की झांकी भी प्रस्तुत की जा रही थी। वही इस कार्यक्रम में पहुंचे प्रसिद्ध गायक एवं हिमाचल की आवाज पुनीत मेहता ने अपनी गायकी से ऐसा रंग भरा कि श्रोतागण मंत्र मुग्ध हो गये। गायक श्री मेहता ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीत एवं शिव भक्ति गीत की प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय कर दिया। देश भक्ति गीत जिंदगी मौत न बन.. जैसे अनेक गीतों ने इस कदर श्रोताओं को आनंदित किया कि वे खड़े होकर नृत्य करने से अपने आप को रोक न सके। वही तालियों की गड़गड़ाहट ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्यता में निखार ला दिया। इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी भाई-बहनों ने मोमबत्ती जलाकर सभा का आत्मिक रूप में परिवर्तित कर प्रकाशन बना दिया। मंच संचालन समीर आनंद एवं रामेश्वर ने संयुक्त रूप से किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।