Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री दादा गुरु के जन्मोत्सव पर शहर में निकली भव्य शोभा यात्रा

    By Edited By:
    Updated: Mon, 07 Apr 2014 10:08 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, छपरा : श्री अद्वैत स्वरूप आश्रम के प्रवर्तक श्री 10008 श्री मत् स्वामी अद्वैतानन्द पुरी जी महाराज उर्फ श्री परमहंस दयाल जी के 169 वें जन्मोत्सव के पावन मौके पर सोमवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। श्री दादा गुरू परमहंस दयाल के जन्म स्थल परमहंस दयाल मंदिर दहियावां ब्रह्माण टोली से शोभा यात्रा प्रारंभ होकर शहर के दहियावंा, रामराज्य चौक, डाक बंगला रोड, नगर पालिका चौक, सलेमपुर चौक मौना चौक, साहेबगंज, मौना गोला रोड होते हुए दलदली बाजार स्थित सत्संग स्थल नारायण पैलेस में जाकर संपन्न हुआ। शोभा यात्रा में बिहार, उतर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, चंडीगढ़, रांची, पटना, सहित कई शहरों से परमहंस दयाल जी के अनुयायी आयें है। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला अनुयायी भी शामिल थी। जो नृत्य-गान के साथ पूरी आस्था के साथ दादा गुरू की जयकारा लगा रही थी। शोभा यात्रा में हाथी, घोड़ा एवं बैड बाजा भी था। शोभा यात्रा में शामिल युवक- युवतिया डाडियां नृत्य कर रही थी। रथ पर श्रीमत् स्वामी अद्वैतानन्द पुरी महाराज श्री परमहंस दयाल जी की तस्वीर के साथ स्वामी सारविवेकानंद ,ज्ञान विवेकानंद आदी संत विराजमान थे। शोभा यात्रा शहर में भ्रमण के बाद सत्संग स्थल पर जाकर समाप्त हुई। सत्संग स्थल में आरती वंदन, सत्संग के वाद संत सम्मेलन का शुरू हुआ। जिसमें स्वामी सारविवेकानंद जी, ध्यानविवेकानंद जी व ज्ञानविवेकानंदजी ने प्रवचन दिया। संत सम्मेलन के दूसरे दिन मंगलवार को प्रातकालीन सत्र में आरती, जन्मोत्सव व मंगलगान, ध्वजारोहण, भजन-प्रवचन लंगर प्रसाद का आयोजन किया गया। संध्या सत्र में आरती-वंदन,भजन -प्रवचन का आयोजन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनसेट :

    मारूति मानस मंदिर में अष्टयाम से भक्तिमय हुआ माहौल

    जांस,छपरा : शहर के मारूति मानस मंदिर में चल रहे ग्यारह दिवसीय श्री हनुमत् जन्मोत्सव के तीसरे दिन हरेराम- हरे राम के गायन से माहौल भक्तिमय हुआ। मंदिर में रामचरित मानस का पाठ करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही है। मंदिर में पूजा अर्चना करने को लेकर नर-नारी की भीड़ उमड़ रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner