छपरा कचहरी स्टेशन से चलेगी छोटी लाइन की ट्रेन
कार्यालय प्रतिनिधि, छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर ट्रेनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जंक्शन से छोटी लाइन की ट्रेनों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है। छपरा-थावे के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन छपरा कचहरी से ही किया जाएगा।
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक छपरा जंक्शन पर बड़ी लाइन की ट्रेनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां जगह के अभाव में पैसेंजर एवं मेल एक्सप्रेस के रैक को खड़ा करने में भी परेशानी हो रही है। इसके चलते वासिंग पीट पर भी रैक धुलाई में परेशानी हो रही है। उधर, छपरा-थावे रेलखंड का अमान परिवर्तन का कार्य भी चल रहा है। जिसके वजह से छपरा जंक्शन के छोटी लाइन के प्लेटफार्म को बंद करना पड़ेगा। उक्त समस्याओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने छपरा से थावे के बीच चलने वाली छोटी लाइन की पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन छपरा जंक्शन से बंद करने का निर्णय लिया है। छपरा-थावे रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अब छपरा जंक्शन के बजाय छपरा कचहरी स्टेशन से किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक मंडल रेल प्रबंधक ने सभी संबंधित अधिकारियों के पास पत्र भेजकर छपरा-थावे के बीच चलने वाली छोटी लाइन की पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन छपरा कचहरी से करने का आदेश दिया है। इंजन के केवल तेल लेने के लिए ही छपरा जंक्शन जाएगा। उसके लिए अलग से तेल भरने की व्यवस्था की जाएगी। सूत्रों की माने तो छपरा जंक्शन के छोटी लाइन प्लेटफार्म को बंद कर वहां से बड़ी लाइन की पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।