Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबी कालेज में 28 से 30 तक होगा युवा महोत्सव

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2022 12:28 AM (IST)

    दलसिंहसराय स्थित रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में युवा महोत्सव की तैयारी को लेकर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा की अध्यक्षता में बैठक हुई। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती के अवसर पर 28 से 30 जुलाई तक महाविद्यालय स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन कालेज में किया जाएगा।

    Hero Image
    आरबी कालेज में 28 से 30 तक होगा युवा महोत्सव

    समस्तीपुर । दलसिंहसराय स्थित रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में युवा महोत्सव की तैयारी को लेकर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा की अध्यक्षता में बैठक हुई। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती के अवसर पर 28 से 30 जुलाई तक महाविद्यालय स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन कालेज में किया जाएगा। त्रिदिवसीय युवा महोत्सव के तहत 28 जुलाई को बैडमिटन, कैरम, शतरंज, भाषण प्रतियोगिता,वाद- विवाद प्रतियोगिता के उद्घाटन के साथ किया जाएगा। वही 29 जुलाई को क्विज प्रतियोगिता, डिस्कस थ्रो, भाला फेंक, सौ मीटर दौड़, दो सौ मीटर दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, क्रिकेट, ललित कला प्रतियोगिता, रंगमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 30 जुलाई को संगीत प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता के साथ समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया है। इस बैठक में कार्यक्रम संयोजक डा. राजकिशोर, कार्यक्रम अधिकारी डा. धीरज कुमार पांडेय, डा. सुनील कुमार सिंह, वरीय प्राध्यापक डा. शकील अख्तर, डा. विमल कुमार, डा. संजीव कुमार साह, डा. सोहित राम, डा.अपूर्व सारश्वत, डा. उदय शंकर विद्यार्थी, डा. अनूप कुमार, शिक्षकेतर कर्मचारी सपना कुमारी आदि शामिल हुई। आरबी कालेज में अब इंटर वाणिज्य की भी होगी पढ़ाई दलसिंहसराय: स्थानीय रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में अब इंटर वाणिज्य की भी पढ़ाई होगी। इसकी स्वीकृति मिल गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा महाविद्यालय की ओर से की गई मांग के आधार पर इंटर वाणिज्य विषय की पढ़ाई की स्वीकृति दे दी गई है। परीक्षा समिति ने महाविद्यालय के लिए विषय कोड जारी करते हुए एक सौ साठ छात्रों के नामांकन की स्वीकृति दी है। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा, प्राध्यापक डा. शकील अ़ख्तर, डा. विमल कुमार, डा. संजीव कुमार साह, डा. सोहित राम, डा. धीरज कुमार पांडेय, डा. अपूर्व सारश्वत, डा. सुनील कुमार सिंह, डा. उदय शंकर विद्यार्थी, डा. राजकिशोर, डा. अनूप कुमार, शिक्षकेतर कर्मचारी सपना कुमारी, प्रभात रंजन, अंकित मिश्रा, रवीन्द्र कुमार, शत्रुघ्न साह, वीरेंद्र कुमार, मलय कुमार, रंजीत कुमार आदि, पूर्व छात्र प्रतिनिधि मो. अरशद, आलोक गुप्ता, कुंदन कुमार, अरुण कुमार आदि ने समिति के प्रति आभार व्यक्त किया है। बता दें कि लंबे समय से यहां के छात्रों की मांग थी कि आरबी कालेज में इंटर वाणिज्य की भी पढाई हो। इंटर वाणिज्य की पढाई की स्वीकृति मिलने के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें