Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur Crime: समस्तीपुर में घर घुसकर महिला का गला रेता, 2018 में हुई थी शादी

    समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र में एक महिला रीना देवी की गला काटकर हत्या कर दी गई। यह घटना हरपुर भिंडी पंचायत में हुई। महिला का शव उसके घर की छत पर मिला। पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है। मृतका के पिता ने बताया कि 2018 में उसकी शादी हुई थी।

    By Mukesh Kumar Edited By: Nishant Bharti Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:17 PM (IST)
    Hero Image
    समस्तीपुर में घर घुसकर महिला का गला रेता

    संवाद सहयोगी, मोरवा (समस्तीपुर)। ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिंडी पंचायत में एक महिला की हत्या उसके ही छत पर गला काटकर कर दी। मृतका हरपुर भिंडी पंचायत के उदय कुमार राय की 25 वर्षीय पत्नी रीना देवी है।

    बच्चों के स्कूल जाने के लिए तैयार करने को लेकर मृतका की सास जब देखने गई तो सुबह में मृतका का गला कटा शव छत पर मिला। सास थारा देवी ने बताया कि गुरुवार रात सभी लोग खाना खाकर सो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 बजे रात के बाद उनका पुत्र उदय भी नीचे अपने बच्चों के साथ मोबाइल देखने के लिए रूम में आ गया। उसके बाद सब लोग सो गए। सुबह जब महिला छत से नहीं उतरी तो वह देखने गई। पता चला कि किसी ने उसकी गर्दन पर वार कर गला काटकर हत्या कर दी।

    ताजपुर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। काफी संख्या में लोग वहां जुट गए। ताजपुर, हलई, मुसरीघरारी, सरायरंजन, वैनी, सहित अन्य कई थाने की पुलिस पहुंची। ताजपुर थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने बताया कि पूछताछ के लिए उदय के चचेरे भाई को हिरासत में लिया गया है।

    घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि सुबह घटना की सूचना मिली। उसके बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एफएसएल की टीम भी मामले की जांच कर रही है। गला काटकर हत्या की गई है।

    मृतका के पिता वैशाली जिले के अखिलेश कुमार ने बताया कि 2018 में मेरी पुत्री की शादी उदय कुमार राय से हुई थी। सब कुछ ठीक चल रहा था। आज सुबह उन्हें जानकारी मिली कि उनकी पुत्री का छत पर ही किसी ने गला काटकर हत्या कर दी।

    उन्होंने कहा कि मेरी बेटी के पति के साथ चचेरे भाई का जमीनी विवाद चल रहा था। संभव है इसी कारण इस घटना को अंजाम दिया गया हो। छत बिल्कुल सटा होने के कारण कोई भी उस छत से इस छत पर कूद सकता है।

    बता दें कि महिला को चार-पांच साल के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर लोजपा नेता अभय कुमार, अटल राय, पंकज राय, राजद नेता विपिन सहनी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।