Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur में महिला की सिर कूचकर हत्या, घर के आंगन में मिला लहूलुहान शव; पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Tue, 28 Mar 2023 01:42 PM (IST)

    समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर में एक महिला का शव उसी के घर के आंगन में बरामद किया गया है। बेटी ने बताया कि वह कमरे में सो रही थी। मां फोन पर किसी से बात ...और पढ़ें

    Hero Image
    सदर अस्पताल में महिला का शव लेकर पहुंची पुलिस। जागरण

    समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवैसिंगपुर गांव में सोमवार की रात्रि विवाद में एक महिला की हत्या सिर कूचकर कर दी गई। मृतका की पहचान गांव के ही पवन कुमार गिरी की 45 वर्षीय पत्नी बबिता देवी के रूप में हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मंगलवार की सुबह पुलिस टीम मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के संबंध में मृतका के स्वजन ने बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े दस बजे बबिता घर के बाहर मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। उसकी पुत्री निकिता कमरे में सो रही थी। वह कमरे से बाहर निकली तो देखा कि आंगन में उसकी मां खून से लथपथ पड़ी है। आसपास के लोगों को बुलाया।

    मृतका बबिता देवी की फाइल फोटो

    ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में जख्मी हालत में महिला को लेकर स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है। आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

    नर्सिंग की छात्रा ने की खुदकुशी

    वहीं, दूसरी तरफ जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया पंचायत के रतनपुरा गांव स्थित किराए के एक कमरे में सोमवार देर शाम एएनएम की एक छात्रा ने पंखे से गले में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। मृतका की पहचान हथौडी थाना क्षेत्र के 25 वर्षीय देविता कुमारी के रूप में बताई गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

    देर रात पुलिस टीम मृतका का शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंची। स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक के स्वजनों को घटना की सूचना दी गई है। जानकारी के अनुसार, मृतका देविता कुमारी सिंघिया स्थित एक निजी संस्था में एएनएम की पढ़ाई करती थी। गांव में ही एक मकान में किराए पर कमरा लेकर रहती थी। थानाध्यक्ष अनिशा कुमारी ने बताया कि मृतका के स्वजन को घटना की सूचना दे दी गई है।