Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 11:03 PM (IST)

    समस्तीपुर जिले के बिथान में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई जिससे परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा किया। मृतका सुनीत देवी को प्रसव के लिए लाया गया था जहां बच्चे के जन्म के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। अधिकारियों के हस्तक्षेप और मुआवजे के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई प्रतीकात्मक तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, बिथान। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार देर रात्रि प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो जाने से आक्रोशित स्वजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

    मृतका की पहचान सखवा पंचायत के चंदौली गांव निवासी भगलू यादव की पुत्री एवं बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के मौजी गांव निवासी मिंटू कुमार की 30 वर्षीय पत्नी सुनीत देवी के रूप में हुई।

    जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को स्वजन प्रसव के लिए सुनीत देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे। देर रात महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसके कुछ ही देर बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।

    इलाज के दौरान ही महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण देर रात अस्पताल पहुंच गए और इलाज कर रहे चिकित्सक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों का कहना था कि समय पर उचित इलाज और देखभाल नहीं होने के कारण महिला की जान गई। सूचना पर थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए।

    स्वजन लाश के साथ अस्पताल में जमे रहे और वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। रात से लेकर शनिवार की दोपहर तीन बजे तक अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहीं।

    प्रखंड विकास पदाधिकारी अफताब आलम, अंचल अधिकारी रूबी कुमारी एवं अंचल पुलिस निरीक्षक रोसड़ा मनोज कुमार के हस्तक्षेप के बाद लोगों ने अस्पताल परिसर को खाली किया।

    मुआवजा देने का आश्वासन

    अंचल अधिकारी ने मृतक के स्वजनों को सरकारी प्रविधान के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया। मृतक महिला दो पुत्र व दो पुत्री अपने पीछे छोड़ गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा दिया।

    स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केके सिंह ने बताया कि प्रसव के बाद महिला की जान बचाने की भरपूर कोशिश की गई। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों को अन्यत्र रेफर करने की सलाह भी दी गई थी।

    घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू, हसनपुर थानाध्यक्ष, एसआई खुशबू कुमारी, एसआई राजेश कुमार, एएसआई मुकेश कुमार समेत हसनपुर व बिथान थाने की पुलिस टीम अस्पताल में डटे रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner