सांप ने डंसा तो कराने लगे झाड़-फूंक, हालत बिगड़ने पर पहुंचे अस्पताल
जिले में मंगलवार को चौकाने वाली खबर सामने आई है। सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर बरहेत्ता गांव में सोमवार की रात्रि सोए अवस्था में एक युवक को जहरीले सांप ने डस लिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों ने गांव में ही तांत्रिक से झाड़-फूंक कराने लगे।

समस्तीपुर । जिले में मंगलवार को चौकाने वाली खबर सामने आई है। सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर बरहेत्ता गांव में सोमवार की रात्रि सोए अवस्था में एक युवक को जहरीले सांप ने डस लिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों ने गांव में ही तांत्रिक से झाड़-फूंक कराने लगे। अंधविश्वास का यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। उधर, समय पर इलाज न मिलने की वजह से युवक की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। बाद में स्थिति काफी गंभीर होने के बाद परिजन युवक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां पर आन ड्यूटी चिकित्सक ने भर्ती करते हुए इलाज शुरू किया। चिकित्सक ने उसे एंटी वेनम इंजेक्शन दिया। इलाज मिलने के बाद उसकी जान बचाई जा सकी।
जानकारी के अनुसार हरपुर बरहेता निवासी संतोष कुमार रात्रि में खाना खाने के बाद सोने चला गया। रात्रि करीब दो बजे उसे पांव में कुछ काटने का आभास हुआ। बत्ती जला कर देखने पर उसे बिछावन पर सांप भागता हुआ दिखाई दिया। पांव की उंगली में सांप के डंसने का निशान भी दिखाई दिया। उससे हल्ला मचाते हुए स्वजनों को जानकारी दी। परिजनों ने भी तत्काल उसका झाड़-फूंक कराने लगे। इस क्रम में उसकी स्थिति अत्यधिक बिगड़ने पर अन्य स्वजनों द्वारा सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति में इलाज कर युवक की बचाई गई जान :
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के नोडल पदाधिकारी डा. नागमणि ने बताया कि युवक काफी गंभीर हालत में पहुंचा था। इमरजेंसी वार्ड में आने के साथ ही उसका चिकित्सा शुरू किया गया। उसे 25 एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया गया। जिसके बाद उसकी जान बच सकी। पूरी तरह से खतरे से बाहर रहने के बाद भी काफी देर तक रखा गया। बाद में स्थिति में पूरी तरह से सुधार होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसी परिस्थिति में जल्द से जल्द अस्पताल आएं। झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।