Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अष्टयाम यज्ञ को लेकर निकली कलश शोभा यात्रा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 06 Apr 2021 12:48 AM (IST)

    उजियारपुर प्रखंड के बिरनामा गांव में सोमवार को अष्टयाम यज्ञ के लिए 251 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली।

    Hero Image
    अष्टयाम यज्ञ को लेकर निकली कलश शोभा यात्रा

    समस्तीपुर । उजियारपुर प्रखंड के बिरनामा गांव में सोमवार को अष्टयाम यज्ञ के लिए 251 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली। अंगारघाट में बूढ़ी गंडक से कलश में जल भरकर जयकारा लगाते हुए ग्रामीणों के साथ कलश यात्रा निकाली, जो बिरनामा पूजा स्थल तक पहुंची। मौके पर संत सत्यनारायण दास, महावीर पोद्दार, राम लौलिन राय, राकेश कुमार पप्पू, अंजली देवी, राम परिक्षण राय, बादल राय, रामसकल राय, रामबाबू राय, महेश ठाकुर, कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार, विद्यानंद महतो, रामानंद महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। अष्टयाम यज्ञ में शामिल हुए विधायक

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोरवा प्रखंड की ररियाही पंचायत में सोमवार को अष्टयाम महायज्ञ में विधायक रणविजय साहू, जिला पार्षद राज केश्वर पासवान एवं मुखिया फूलन कुमार सिंह समेत अन्य ने भाग लिया। मौके पर चंदेश्वर साह, चंदन साह, सीताराम राय, दिनेश राय, मुन्ना यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

    अष्टयाम महायज्ञ से भक्तिमय हुआ माहौल

    सरायरंजन बाजार स्थित बाबा कारिख स्थान में अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस अष्टयाम महायज्ञ में श्रीराम जयराम जयजय राम की धुन से सरायरंजन बाजार सहित आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो गया। इस यज्ञ में क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यज्ञ के मुख्य यजमान संजीव कुमार ठाकुर एवं राहुल कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 24 घंटे का संकल्प लिया । संकल्प के बाद 24 घंटे तक हवन और पूजा -अर्चना की गई। वहीं इस अष्टयाम महायज्ञ में दर्जन भर स्थानीय कीर्तन मंडलियों ने बारी-बारी से भाग लेकर यहां के वातावरण को भक्तिमय बना दिया। महायज्ञ के आयोजन में कुमार विश्वनाथ, पच्चु राय, हेमंत साह, लालबाबू महतो, रामगुलाम महतो, अरुण शर्मा, श्री निवास आदि लोगों ने सक्रिय सहयोग दिया।