Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरपुर बोचहा हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा देने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे ग्रामीण

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 26 Feb 2021 12:12 AM (IST)

    विद्यापतिनगर में सामाजिक न्याय संघर्ष मोर्चा के बैनर तले माले नेता पूर्व जिला पार्षद ब्रजकिशोर सिंह चौहान के नेतृत्व में हरपुर बोचहा हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा देने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने अनशन शुरू किया।

    Hero Image
    हरपुर बोचहा हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा देने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे ग्रामीण

    समस्तीपुर । विद्यापतिनगर में सामाजिक न्याय संघर्ष मोर्चा के बैनर तले माले नेता पूर्व जिला पार्षद ब्रजकिशोर सिंह चौहान के नेतृत्व में हरपुर बोचहा हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा देने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने अनशन शुरू किया। हरपुर बोचहा रेलवे परिसर में ग्रामीणों की उपस्थिति में अनशन शुरू किया गया। इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए माले नेता ने कहा कि हाजीपुर- बछबाड़ा रेल खंड पर वर्ष 1974 से हरपुर बोचहा लगातार क्रॉसिग स्टेशन था। 1998 में स्टेशन को हॉल्ट में परिणत कर दिया गया। तबसे लगातार पुन: स्टेशन का दर्जा देने की मांग क्षेत्रवासियों के द्वारा की जा रही है। इसको लेकर पूर्व में कई बार ग्रामीणों ने आंदोलन भी किया। उन्होंने पूर्व एमएलसी राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा विधानसभा से प्रस्तावित उजियारपुर से वाया हरपुर बोचहा बाढ़ शहरी हाल्ट नई रेल लाइन बनाने की मांग की। सभा को रमेश गिरि, शिवजी राय, दयानंद ठाकुर, परमानंद चौरसिया, रमेश ठाकुर, वकील सिंह आदि ने संबोधित किया। अनशनकारियों की 9 सूत्री मांगों में हरपुर बोचहा हाल्ट को स्टेशन का दर्जा देने, स्टेशन का सौंदर्यीकरण प्लेटफॉर्म उच्चीकरण, हरपुर बोचहा मनरेगा पार्क के समीप अंडरग्राउंड पुल बनाने, बंद पड़े सभी ट्रेनों को चालू करने,विद्यापतिधाम स्टेशन के समीप समपार पथ का निर्माण शीघ्र करने, शेरपुर ढेपुरा हाल्ट को क्रॉसिग स्टेशन का दर्जा देने सहित 9 सूत्री मांगें शामिल थे। करीब 6 घंटे बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर गणेश सिंह राणा ने अनशनकारियों से रेलवे के वरीय अधिकारी से वार्ता व मिले आश्वासन पर अनशन समाप्त किया गया। अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। मौके पर ललित सिंह, बिमल पासवान, योगेश्वर सिंह, सीताराम राय, बैजनाथ राय, महेंद्र पासवान, राम प्रवेश चौरसिया, डोमन पासवान सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें