Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया से पटना के बीच चलेगी वंदे भारत, रूट में खगड़िया-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के शामिल होने की संभावना

    रेलवे ने पूर्णिया से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है। संभावित रूट में खगड़िया समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर शामिल हो सकते हैं। अगर यह ट्रेन समस्तीपुर से होकर गुजरती है तो यहाँ के यात्रियों को पटना जाने के लिए एक तेज़ और आरामदायक विकल्प मिलेगा। फिलहाल रेलवे की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

    By Manish Kumar Roy Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 22 Aug 2025 10:07 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्णिया से पटना के बीच चलेगी वंदे भारत, रूट में समस्तीपुर शामिल होने की संभावना

    जागरण टीम, समस्तीपुर/मुजफ्फरपुर। रेलवे ने पूर्णिया से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की है। हालांकि, फिलहाल इसके आधिकारिक रूट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन संभावित मार्ग में खगड़िया, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर का नाम शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, वंदे भारत को सहरसा-खगड़िया मार्ग से पटना तक चलाने की तैयारी है। यदि यह ट्रेन खगड़िया होते हुए समस्तीपुर आती है तो समस्तीपुरवासियों के लिए पटना जाने हेतु एक बेहतर और तेज विकल्प उपलब्ध होगा।

    इससे यात्रियों का समय बचेगा और सफर भी अधिक आरामदायक होगा। यात्रियों का कहना है कि समस्तीपुर जंक्शन से वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिलने पर यहां से पटना और अन्य बड़े शहरों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।

    नमो भारत रैपिड रेल के बाद वंदे भारत जैसी आधुनिक सुविधा मिलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। फिलहाल रेलवे की ओर से आधिकारिक रूट की घोषणा का इंतजार है। घोषणा होने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि समस्तीपुर जंक्शन इस ट्रेन से जुड़ेगा या नहीं।

    ढोली में 26 से अवध-असम एक्सप्रेस का ठहराव

    डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली 15909 अवध-असम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का ठहराव छोटे-छोटे स्टेशनों पर दिया गया है। रेलमंत्रालय से आदेश जारी होने के बाद रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेल को पत्र भेजा है। पूर्व मध्य रेल के सीपीटीएम ने इसकी जानकारी समस्तीपुर, सोनपुर सहित सभी पांचों रेलमंडल को दी है।

    15909 अवध-असम एक्सप्रेस का 26 अगस्त से ढोली में दो मिनट का ठहराव शुरू किया है। वहीं, डाउन 15909 अवध-असम एक्सप्रेस का ठहराव 25 से शुरू हो जाएगा। साथ ही जयनगर पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के अप व डाउन दोनों में 27 से खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर ठहराव शुरू हो जाएगा।

    वहीं, कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव कटिहार जिले के एक छोटे से स्टेशन गौछारी स्टेशन पर अप व डाउन में 27 से शुरू किया गया है। इन सभी स्टेशनों पर ठहराव को लेकर काफी दिनों से लोगों की मांग थी, जो अब पूरी हुई है।