Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News: खैनी नहीं देने पर किराना दुकानदार के पिता की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार; 8 के खिलाफ FIR

    समस्तीपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां खैनी नहीं देने पर एक किराना दुकानदार के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भटगामा वार्ड 27 में हुई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने मामले की जानकारी दी है।

    By Mukesh Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 17 Sep 2024 02:45 PM (IST)
    Hero Image
    समस्तीपुर में दुकानदार के पिता की गोली मारकर हत्या। प्रतीकात्मक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, दलसिंहसराय (समस्तीपुर)। किराना दुकानदार ने खैनी नहीं दी तो पड़ोस के एक युवक ने साथियों के साथ मिलकर उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भटगामा वार्ड 27 में रविवार देर रात करीब एक बजे हुई। इस दौरान किराना दुकानदार हेमंत मिश्र के पिता बैद्यनाथ मिश्र (65) दरवाजे पर सो रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना के बाद रात में ही डीएसपी विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन पुलिस बल के साथ पहुंचे। इस बीच घटना को अंजाम देकर सात-आठ बदमाश भाग रहे थे। पुलिस ने खदेड़कर दो बदमाशों को गांव के पास चौर ( सरेह) से गिरफ्तार कर लिया। इनमें भटगामा वार्ड 27 निवासी देवराज पासवान के पुत्र अभिनंदन उर्फ भुल्ला और सतपाल महतो के पुत्र प्रिंस कुमार हैं।

    8 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

    डीएसपी ने बताया कि शेष बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने एक मिस फायर गोली के साथ घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। घटना को लेकर वृद्ध के पुत्र के बयान के बयान पर आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें लाला झा, शिवम कुमार, प्रिंस कुमार और अभिनंदन पासवान उर्फ भुल्ला समेत आठ आरोपित किया है।

    डीएसपी ने दी मामले की जानकारी

    डीएसपी ने बताया कि हेमंत मिश्र घर के पास ही किराना दुकान चलाता है। रविवार रात करीब 11 बजे पड़ोसी लाला झा, शिवम कुमार के साथ खैनी लेने आया। इस दौरान हेमंत मिश्र अपनी दुकान बंद कर चुका था। मगर लाला झा ने दुकान खोलकर खैनी देने को कहा तो हेमंत ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर लाला और हेमंत में मारपीट हुई। इसमें हेमंत मिश्र का सिर फट गया था। उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    प्राथमिक उपचार के बाद हेमंत घर आकर सो गया। देर रात लाला झा सात-आठ साथियों के साथ हेमंत के घर पर ऑटो आया और दरवाजे पर सो रहे उसके पिता पर ग्रिल के बाहर से हाथ घुसाकर सिर में गोली मार दी। बदमाशों ने दो गोलियां चलाई। इसमें एक गोली मिस फायर हो गई।

    वहीं, हेमंत ने बताया कि पिताजी दरवाजे पर एक चौकी पर सो रहे थे। रात करीब एक बजे लाला अपने साथियों के साथ आया और पिता को गोली मार कर ऑटो से फरार हो गया। घर के सदस्य पिता को अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

    ये भी पढ़ें- Banka News: डायन कहकर पहले पत्नी का तोड़ा हाथ, अब पति को मार डाला; पड़ोसी पर हत्या का आरोप

    ये भी पढ़ें- सेल्समैन पर फिसला बिहार की छात्रा का दिल, शादी रचा खुद वायरल किया वीडियो