Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक नियमों की उड़ रहीं धज्जियां, प्रशासन बेखबर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 08 Aug 2019 11:38 PM (IST)

    पुलिस प्रशासन चाहे लाख दावे कर ले किंतु ट्रैफिक नियम की पटोरी में खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। सड़क पर खुलेआम बिना हेलमेट के बाइक सवार मोटरसाइकिल चलाते नजर आते हैं।

    ट्रैफिक नियमों की उड़ रहीं धज्जियां, प्रशासन बेखबर

    समस्तीपुर । पुलिस प्रशासन चाहे लाख दावे कर ले, किंतु ट्रैफिक नियम की पटोरी में खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। सड़क पर खुलेआम बिना हेलमेट के बाइक सवार मोटरसाइकिल चलाते नजर आते हैं। और तो और सरकारी कार्यालयों पर भी पाबंदी के बावजूद लोग बिना हेलमेट के पहुंचते हैं। पटोरी अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, थाना, न्यायालय, अस्पताल और अन्य सरकारी दफ्तरों के अहाते में काफी संख्या में बाइक चालक प्रतिदिन बिना हेलमेट के प्रवेश करते हैं। पुलिस प्रशासन से इन्हें न तो भय होता है और न ही पुलिस प्रशासन को भी इनपर कार्रवाई करने की मंशा होती है। नतीजा यह है कि पटोरी में साहबों की आंखों के सामने से गुजरती है ओवरलोड गाड़ियां, फिर भी किसी की नजर नहीं पड़ती है इस पर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटोरी में प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं लोग। आलम यह है कि प्रतिदिन, प्रतिक्षण ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं और यहां का प्रशासन बेखबर है। इससे आमलोगों को तो परेशानियां होती ही हैं, कई बार दुर्घटनाओं का सामना भी बेवजह करना पड़ता है। यही कारण है कि शहर में प्रतिदिन सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और लोग बेवजह परेशान रहते हैं।

    ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने से लगता है जाम

    स्टेशन चौक से लेकर पुरानी बाजार तक प्रतिदिन जो जाम की स्थिति होती है उससे आमलोग हो या सरकारी कर्मी, पुलिस कर्मी हो या एंबुलेंस, हर लोगों को जिल्लत झेलनी पड़ती है। पटोरी को अनुमंडल बने 18 वर्ष बीत चुके हैं, बावजूद इसके पटोरी अनुमंडल मुख्यालय में ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति आज तक नहीं हो सकी है। अन्य शहरों की तरह पटोरी थाना द्वारा इसकी वैकल्पिक व्यवस्था इसलिए नहीं की जा सकती क्योंकि इस थाने में बलों की संख्या कम है। यहां से मूलत: चकलालसाही, चकसाहो, मोहीउद्दीननगर, समस्तीपुर, जन्दाहा के लिए छोटी-बड़ी गाड़ियां खुलती रहती है। स्टैंड मालिकों द्वारा समय का पालन करते हुए वाहनों को नियम समय पर स्टैंड से तो छोड़ दिया जाता है, परंतु सवारी के लोभ में वाहन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, बस स्टैण्ड, सोमवारी हाट, कॉलेज मोड़, सिनेमा चैक, हॉस्पीटल, चंदन चैक आदि स्थानों पर लंबी अवधि के लिए सड़क पर खड़े रहते हैं। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और लोगों का चलना-फिरना मुहाल हो जाता है। गोला रोड में भी सामान उतारने-चढ़ाने के लिए छोटे-बड़े वाहन इस तरह खड़े कर दिये जाते हैं कि मोटरसाइकिल या पैदल चलने वालों को भी परेशानी होती है।

    कम आयु के बच्चे भी चलाते हैं ऑटो और सवाड़ी गाड़ी

    कई वाहन चालकों की आयु मात्र 14-15 वर्ष है तो कई के पास ड्राइविग लाइसेंस नहीं है। कई वाहनों के उचित कागजात भी उपलब्ध नहीं है। इसके बावजूद ऐसे वाहन सड़कों पर प्रतिदिन दौड़ते हैं। इतना ही नहीं इन वाहनों की छत पर बैठकर भी लोग यात्रा करते हैं, किंतु इनपर कार्रवाई नहीं होती।

    एक वर्ष में फाइन के रूप में 3 लाख रुपये की हुई वसूली

    पटोरी थाना क्षेत्र में कहने को तो प्रतिदिन वाहन चेकिग की गई किन्तु नतीजा कुछ भी नहीं निकला। बिना हैलमेट, ड्राइविग लाईसेंस, ब्लू बुक, इंश्योरेंस, फिटनेस की गाड़ियां बेधड़क चलती हैं। मोटरचालित ठेला गाड़ियां बिना अनुमति के चलती हैं। वाहन चेकिग के नाम पर सिर्फ दोपहिया वाहन की चेकिग भिन्न-भिन्न स्थानों पर करने का दावा प्रशासन के द्वारा किया जाता है किन्तु स्थिति जस की तस बनी हुई है। पिछले एक वर्ष में लगभग 3 लाख रुपये फाइन के रूप में वसूले गए।

    गत वर्ष की गई कार्रवाई आंकड़ों में

    व्यक्तियों की संख्या - 1072

    वाहनों की संख्या जिन पर कार्रवाई हुई - 957

    चलान - 957

    फाइन (रूपये में) - 3 लाख

    चारपहिया वाहन पर कार्रवाई - शून्य

    जब्त वाहन - शून्य

    गिरफ्तारी - शून्य उड़ती है ट्रैफिक नियमों की धज्जियां

    ओभर लोडिग पर नहीं है अंकुश

    धड़ल्ले करते है ट्रीपल लोडिग बाइक पर

    नशे की हालत में चलाते हैं बाइक

    लहरियां बाइकर्स पर नहीं है काबू

    अंडरऐज द्वारा चलाए जाते है छोटे-बड़े वाहन

    चालक के पास नहीं रहते हैं ड्राईविग लाईसेंस

    कई सवारी गाड़ियां चलाते है बच्चे

    15 साल से भी पुरानी गाड़िया बिना फिटनेस प्रमाण-पत्र के चलती हैं सड़कों पर

    अनफिट और पुरानी गाड़ियों से ढोए जाते हैं सवारी

    नहीं है ट्रैफिक व्यवस्था

    जहां-तहां की जाती है पार्किंग

    नहीं है यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति

    सड़कों के किनारे नहीं लगा है पर्याप्त यातायात के संकेत

    स्वनिर्मित वाहन भी चलते हैं सड़कों पर

    स्वचालित ठेले की है भरमार

    बिना रजिस्ट्रेशन की चलती हैं गाड़ियां

    वर्जन :

    - वाहनों की जांच में तेजी लायी गई है और नियमित रूप से अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चेकिग अभियान चलाकर निर्धारित अर्थदंड किया जा रहा है। पटोरी में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है। ट्रिपल लोडिग रोकने के लिए भी अभियान चलाने का आदेश दिया गया है। -विजय कुमार, एएसपी, पटोरी

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप