Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर टिकट जांच, 257 बेटिकट धराए

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 12 Dec 2019 06:09 AM (IST)

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र कुमार के निर्देश के आलोक में समस्तीपुर- दरभंगा रेलखंड में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया।

    समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर टिकट जांच, 257 बेटिकट धराए

    समस्तीपुर । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र कुमार के निर्देश के आलोक में समस्तीपुर- दरभंगा रेलखंड में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र द्वारा जांच अभियान में टीटीई के साथ-साथ आरपीएफ बल को भी लगाया गया था। टीम ने विभिन्न सवारी, मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में बिना टिकट सफर कर रहे यात्रियों से जुर्माना वसूला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान में 257 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया गया। उनसे एक लाख, उन्नीस हजार तीन सौ साठ रुपये जुर्माना के रूप में वसूले गए। इस दौरान 110 यात्रियों को बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करते हुए पकड़ा गया। इसके एवज में पांच हजार पाच सौ वसूल किए गए। अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 11062 की पैंट्रीकार की भी जांच की गई। उसमें गैर अनुमति प्राप्त बोतलबंद पानी पाया गया। मौके पर ही उपरोक्त बोतलों को नष्ट करते हुए मैनेजर को सख्त चेतावनी दी गई। उन्हें पैंट्री कार में सिर्फ रेल नीर की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।