आस्था का उमड़ा सैलाब, हर हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय
सावन की तीसरी सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भगवान शिव को भांग धतुरा बेलपत्र अर्पित कर दूध और जल से अभिषेक किया। मत्था टेका और मंगलकामना की। श्रद्धा के बोल फूटे और हर हर महादेव के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

समस्तीपुर । सावन की तीसरी सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भगवान शिव को भांग, धतुरा, बेलपत्र अर्पित कर दूध और जल से अभिषेक किया। मत्था टेका और मंगलकामना की। श्रद्धा के बोल फूटे और हर हर महादेव के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई। हाथों में जलपात्र लिए लोग मंदिर के कपाट खुलने का इंतजार कर रहे थे। कपाट खुलते ही समवेत स्वर में हर हर महादेव का जयघोष गूंज उठा और बारी- बारी से लोगों ने शिवलिग पर जल चढ़ाकर अपनी श्रद्धा निवेदित की। देर शाम तक जलाषिभेक का सिलसिला जारी रहा। करीब पचास हजार श्रद्धालुओं ने शिवलिग पर जलाभिषेक किया। शहर के हर रास्ते मंदिर की ओर मुड़ गए थे। मंदिर परिसर व सड़क पर तिल रखने की जगह नहीं थी। शाम में भोले बाबा का महाश्रृंगार और आरती किया गया। मंदिर परिसर के आसपास पूजन सामग्री व फूल बेलपत्र की दर्जनों दुकानें सजी थी। बड़े वाहनों की इंट्री पर रोक थी। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर स्वयंसेवक व महिला पुरुष पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की लिए अलग अलग कतार लगी थी। माहौल भक्त भाव से ओतप्रोत था। गंगाजल सेवा समिति की ओर से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए गंगाजल की व्यवस्था की गई थी।
--------------------------------------------
घरों में विधि विधान से शिवपूजन और रुद्राभिषेक
घरों में लोगों ने विधि विधान से भगवान शिव परिवार का पार्थी बनाकर पूजन किया। भगवान शिव की पूजा व आरती से भक्ति की धारा बह रही है।शहर के सोमनाथ मंदिर में भोर से ही श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बारी-बारी से जलाभिषेक किया। अक्षत, पुष्प, रोरी, धूप, दीप, भांग, धतूरा, बिल्व (बेल) पत्र, नैवेद्य चढ़ा कर भगवान का आशीर्वाद लिया।
------------------
बोल बम के नारों से गूंजा विद्यापतिधाम, डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
विद्यापतिनगर,संस : मिथिलांचल के देवघर के रूप में प्रसिद्ध विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर में सावन मास की तीसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। अहले सुबह से ही भक्त जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर में लंबी कतार में खड़े हो अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। सोमवारी के मौके पर पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों व लाइटों से सजाया गया था। मंदिर की खूबसूरती व भव्यता अद्भुत छटा प्रतिबिबित कर रही थी। तीस सोमवारी के अवसर पर करीब डेढ़ लाख से ज्यादा आस्थवान भक्तों ने बाबा उगना महादेव पर जलाभिषेक किया। श्रावण मास मेले की तीसरी सोमवारी को जहां आस्थावान भक्त व रंग- बिरंगे भगवा परिधानों में सजे श्रद्धालुओं का जत्था अल सुबह से लेकर देर शाम तक जलाभिषेक को उमड़ता रहा। बोल बम व हर हर महादेव के गगनभेदी जयघोष से पूरा वातावरण शिवमय बना रहा। श्रद्धालु भक्तों ने जलाभिषेक के साथ पूजा- पाठ कर सुख शांति व मनोकामना मांगी। भक्तों की भीड़ की सहजता व सुलभता के मद्देनजर एसडीओ प्रियंका कुमारी, डीएसपी दिनेश कुमार पांडे, बीडीओ प्रकृति नयनम, सीओ अजय कुमार, एसएचओ प्रसुन्नजय कुमार, एसआई अरविद कुमार सिंह, राकेश कुमार, शंभू सिंह आदि प्रशासनिक अधिकारी तत्पर दिखे। इस बीच प्रशासन की चाक- चौबंद व्यवस्था की वजह से श्रद्धालुओं को जलार्पण में सुविधा मिली। कांवरियों को सुगम तरीके से जलाभिषेक कराने के लिए प्रशासन भी मुस्तैद दिखी। अल सुबह से ही भक्त श्रद्धालु निकटवर्ती पुराणों में वर्णित राजा जनक घाट (चौमथ घाट) सिमरिया घाट, झमटिया घाट, राम घाट, अखाड़ा घाट आदि से गंगा का पवित्र जल भर कर कांवर यात्रा निकाली व उगना महादेव विद्यापति धाम पर जलाभिषेक किया। भारी संख्या में सोमवारी व्रत रखने वाली महिलाओं द्वारा भी पूजा-अर्चना की गई। विद्यापति धाम मंदिर के मुख्य पुजारी कामेश्वर गिरि व अमरनाथ गिरि के नेतृत्व में पंडा समाज ने देर शाम उगना महादेव का विशेष श्रृंगार किया। इसमें फूल, बेलपत्र, दूध, जल, मधु मखाना, ताम्बूल, भाग-धतूरा से विशेष श्रृंगार व पूजा संपन्न हुई। करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु- भक्तों ने मनोकामना लिग व माता पार्वती मंदिर में भी जलाभिषेक कर पूजा- अर्चना की। वहीं अगरबत्ती जलाने के लिए निर्धारित जगह के अलावा परिसर के दूसरे स्थलों पर भी बाबा के भक्त जुटे रहे। महिलाओं एवं बच्चों की भी खासी भीड़ मीना बाजार, झूला, सर्कस देखने को लेकर उमड़ पड़ी थी। मंदिर प्रबंधन से जुड़े रत्न शंकर भारद्वाज गोस्वामी, सतीश गिरि, नन्हें गिरी, नवल गिरि आदि को भी चौकसी बरतते देखा गया। इसके अलावा विमलेश्वर महादेव मंदिर, सिमरी सहित अन्य शिवालयों में भी जलाभिषेक को लेकर भीड़ उमड़ी रही। तीसरी सोमवारी पर अहले सुबह एसडीओ प्रियंका कुमारी, डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय, सीओ अजय कुमार मंदिर पहुंच उगना महादेव पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।
----------------------------------
खुदनेश्वरधाम में एक लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
मोरवा,संस : बाबा खुदनेश्वर धाम में श्रावण मास की तीसरी सोमवारी को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। चमथा से गंगाजल लेकर आने वाले कांवरियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ तीन बजे भोर से ही जलाभिषेक करना शुरू कर दिया। पिछली सोमवारी को मची भगदड़ के कारण मंदिर समिति एवं सुरक्षा बल पूरी तरह तैनात थी। अहले सुबह से ही बोल बम के जयकारों से खुदनेश्वर धाम गुंजायमान होने लगा। बीडीओ संजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर संजय कुमार गिरि, रितेश कुमार झा सहित छह दंडाधिकारियों की टीम मौजूद थी। पैंसठ किलोमीटर दूर गंगा तट से गंगाजल लेकर आने वाले कांवरियों की सहायता एवं सेवा के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हरिशंकर प्रसाद के निर्देश पर डॉ धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य केंद्र मोरवा एवं ग्रामीण चिकित्सक संघ के कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। न्यास समिति के अध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा, सुशील कुमार वर्मा , विरिया देवी, विभूति नाथ झा, रणधीर कुमार शर्मा, विजय कुमार लाल सहित समिति के सभी सदस्यों एवं पुरुष तथा महिला सुरक्षाकर्मियों के द्वारा जलाभिषेक करने के लिए आतुर भीड़ को नियंत्रित करने में सहयोग किया जा रहा था।
-----------------------------------------
पटास सर्वेश्वरधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
हसनपुर,संस : सावन के तीसरे सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों और शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सुबह से महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की और जलाभिषेक किया। प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन भी किया गया। श्रद्धालुओं ने जल, दूध, आदि से शिवलिग का जलाभिषेक किया। भक्तों ने बेल पत्र, भांग, धतूरा, फूल माला चढ़ाकर भगवान की पूजा अर्चना की। क्षेत्रके सर्वेश्वर धाम मंदिर पटसा के अलावे अति प्राचीन पौराणिक शिव मंदिर मंगलगढ़,शिव मंदिर शोभेपुरा, परिदह, शंकरपुर, हसनपुर गांव, सकरपुरा, रामपुर, शासन, नयानगर, चंदरपुर आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना की।
श्रद्धालुओं से पटा रहा क्षेत्र का समस्त शिवालय
मोहनपुर, संस : सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में सोमवार को सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी । दिनभर शिवमंदिरों में हर हर महादेव का नाद गूंजित होता रहा। इसके पूर्व श्रद्धालु नर-नारी गंगा के सरारी, रसलपुर सीढ़ी घाट, बाबा बालनाथ घाट, बघड़ा, डुमरी जौनापुर और मटिऔर के गंगा घाटों पर पवित्र स्नान कर कांवर, कलशी और गगरियों में जलभरकर निकट के शिव मंदिरों के लिए बोलबम का जयकार लगाते हुए प्रस्थान किए।
शिवालयों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
कल्याणपुर,संस : प्रखंड क्षेत्र के शिवालय में तीसरी सोमवारी को शिव भक्तों का सैलाव उमड़ पड़ा। जटमलपुर स्थित बाबा तिलकेश्वर नाथ के मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बोल बम का नारा लगाते हुए जलाभिषेक किया। झमटिया, सिमरिया घाट से गंगाजल लेकर बाबा मंदिर में जलाभिषेक किया गया। स्थानीय पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी रही। स्थानीय मुखिया अर्चना कुमारी समेत अन्य भी सक्रिय दिखे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।