Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवा लाख रुपये नकद व साठ भर सोना के जेवरात की चोरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2022 11:13 PM (IST)

    समस्तीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरपुर महमद्दा गांव में बुधवार की रात चोरों ने एक घर से सवा लाख रुपये नकदी समेत लाखों रुपये के सोने के जेवरात की चोर ...और पढ़ें

    Hero Image
    सवा लाख रुपये नकद व साठ भर सोना के जेवरात की चोरी

    समस्तीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरपुर महमद्दा गांव में बुधवार की रात चोरों ने एक घर से सवा लाख रुपये नकदी समेत लाखों रुपये के सोने के जेवरात की चोरी कर ली। इसको लेकर पीड़ित गृहस्वामी के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार चोरों ने महमद्दा गांव निवासी बसंत कुमार के घर में बुधवार की रात चोरी की। चोरों ने घर में रखे आलमीरा तोड़कर उसमें रखे सवा लाख रुपये नकद समेत 60 भर के जेवरात की चोरी कर ली। सभी जेवरात सोना के थे। थाना में दिए आवेदन में कहा है कि रात करीब सवा दो बजे वे शौच के लिए घर से निकलना चाहे तो बाहर से हैंडल लॉक था। उसके बाद नीचे सोए स्वजनों को फोन कर उठाया तो चोरों ने उनका भी दरवाजा बाहर से बंद कर रखा था। तब गृहस्वामी ने अपने पड़ोस के लोगों को फोन कर इसकी जानकारी दी। तब दरवाजा खोला तो देखा कि दो कमरों में रखे तीन गोदरेज के आलमीरा को तोड़कर उसमें रखें 60 भर सोना के जेवरात एवं सवा लाख रुपये नकद चोरों ने चोरी कर ली है। इसकी सूचना मोबाइल पर थानाध्यक्ष को दी गई। इस सूचना पर सुबह में पहुंचकर पुलिस ने जांच की। थानाध्यक्षा सीमा कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों की शिनाख्त कर उसे पकड़ लिया जाएगा।

    एटीएम छीनकर निकाले 40 हजार रुपये

    सरायरंजन। मुसरीघरारी स्थित इंडिया एटीएम से एक युवक की एटीएम छीनकर 40 हजार रुपए की निकासी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा निवासी नरेश साह के पुत्र दिनेश कुमार ने थाना में एक आवेदन देकर जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि वह गांव के ही अजीत कुमार गुप्ता की दुकान पर काम करते हैं। गुरुवार की दोपहर दुकान मालिक ने उन्हें बंधन बैंक का एटीएम देकर पांच हजार की निकासी करने को कहा था। वह पटोरी रोड स्थित इंडिया एटीएम पर जाकर 5 हजार की निकासी करना चाहा, पर उक्त एटीएम में नोट नहीं रहने के कारण निकासी नहीं हो सका। अलबत्ता उनका पिन नंबर देखकर दो अंजान युवकों ने उनका एटीएम छीन लिया और समस्तीपुर की ओर भाग निकला। इसकी सूचना तत्काल दुकान मालिक को दी। दुकान मालिक ने तत्काल एटीएम को बंद भी करवा दिया। तब तक उक्त एटीएम से 40 हजार रुपए की निकासी हो चुकी थी। ज्ञात हो कि विगत 8 मई को भी साइबर अपराधियों ने मुसरीघरारी स्थित एक एटीएम सेंटर से एक महिला का एटीएम बदलकर 69 हजार रुपए की निकासी कर ली थी। इस संबंध में पुलिस को बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध हो गया था। पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजतन अपराधियों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।