Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जिस बाइक से आया उसमें ही लगा दी आग, ऐसा कहां होता है? समस्तीपुर की घटना से हर कोई हैरान

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 06:53 PM (IST)

    दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के घाट नवादा में बुधवार की रात एक युवक ने आरबी कॉलेज के पास एक बाइक में आग लगा दी और फरार हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक ने पेट्रोल छिड़ककर बाइक जलाई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है लेकिन अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के कारणों का भी खुलासा नहीं हो सका है।

    Hero Image
    घटना में बाइक पूरी तरह जल गई। जागरण

    संवाद सहयोगी, दलसिंहसराय(समस्तीपुर)। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के घाट नवादा में बुधवार की रात करीब साढ़े 10 बजे आरबी कालेज के समीप पहुंचे युवक ने उस बाइक को ही आग के हवाले कर फरार हो गया, जिस बाइक से वह आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों ने बताया कि जब युवक पेशाब करने के लिए रुका था तो बाइक ठीक थी। उसके बाद पीठ पर रखे बैग को उतारकर उसमें से पेट्रोल निकाला। उसको बाइक पर छिड़कर उसमें आग लगा दी।

    कुछ ही देर में आग की तेज लपटें उठने लगीं। एक धमाका हुआ। तेज आवाज के बाद लोग दौड़े। तबतक युवक वहां से फरार हो गया था। सूचना के बाद पहुंची डायल 112 की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है।

    घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। जांच पड़ताल के दौरान मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद मिली। उसको देखने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

    बाइक सवार युवक की पहचान नहीं हो सकी है। इसके साथ ही उसने किस कारण से इस तरह का कदम उठाया, इस राज से भी पर्दा नहीं हट सका है। पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।

    घटना को लेकर स्थानीय पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस प्रारंभिक जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज में वह बाइक से पहुंचता है और पेट्रोल छिड़क कर आग लगाते दिख रहा है। आग लगाने वाले युवक की पहचान की जा रही है।