Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेविकाओं ने सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने सहित 20 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 21 Feb 2022 11:37 PM (IST)

    समस्तीपुर। जिले के विभिन्न प्रखंडों में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं और सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    सेविकाओं ने सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने सहित 20 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

    समस्तीपुर। जिले के विभिन्न प्रखंडों में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं और सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने सहित 20 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से यह आंदोलन शुरू किया गया है। सीडीपीओ कार्यालय पर पहुंचकर सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उजियारपुर में नारेबाजी कर दिया धरना

    उजियारपुर, संस : प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका एवं सहायिकाओं ने बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के प्रखंड अध्यक्ष रीना कुमारी कुमारी के नेतृत्व में सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष पहुंचकर अपनी मांगों के समर्थन में करीब 15 मिनट जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सभी धरना पर बैठ गई। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में समूचे बिहार की सेविका एवं सहायिका 14 फरवरी से काला बिल्ला लगाकर काम निपटाते हुए आंदोलन की शुरुआत की थी।8 मार्च को जिलाधिकारी के समक्ष तथा 25 को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।मौके पर संघ की प्रखंड सचिव अनिमा कुमारी, शीला देवी, शर्मिला कुमारी, रजनी कुमारी, मंजू कुमारी, रेखा देवी, मृदुला कुमारी, टुन्नी कुमारी, सीमा देवी, कान्ति सिन्हा, रूपा कुमारी, सुधा कुमारी, ललिता कुमारी, विन्दू देवी, विभा कुमारी, कविता कुमारी, सुनीता कुमारी, नीलम देवी, रूषी कुमारी, संतोषी बेंजामिन, विनिता कुमारी, आशा देवी, पानवती देवी, पवन कुमारी, दुखनी देवी, छाया कुमारी, कुमारी रजनी, अन्नू देवी, उषा कुमारी, मीना देवी, सरिता देवी, रेखा देवी, राजो देवी, अंजनी कुमारी, धनमंत्ती देवी, अहिल्या देवी सहित दर्जनों सेविका व सहायिका धरना स्थल पर मौजूद थीं।

    कल्याणपुर में भी सेविकाओं ने दिया धरना कल्याणपुरस,संस : बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.। संघ के नेताओं ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को 20 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अर्जुन सहनी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांगों को सरकार को अविलंब मान लेनी चाहिए। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में संघ की अध्यक्ष कृष्णा कुमारी, सचिव किरण राय, कोषाध्यक्ष कुमारी प्रमिला आदि शामिल है। धरना प्रदर्शन को विद्या देवी, सुनीता देवी, प्रमिला कुमारी, शबनम कुमारी, सरस्वती कुमारी, उर्मिला कुमारी, विभा कुमारी, कृष्णा कुमारी आदि ने संबोधित किया। वारिसनगर में भी सरकारीकरण की मांग को ले दिया धरना

    वारिसनगर,संस : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय पर सोमवार को प्रखंड की सेविका तथा सहायिकाओ ने 20 सूत्री मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया । अध्यक्षता संघ की प्रखंड अध्यक्ष विद्या कुमारी ने की । कार्यकारिणी सदस्य रीमा कुमारी, रंजूला कुमारी, प्रभा रानी, कुमारी अनिता देवी, कुमारी श्यामा देवी, पूजा कुमारी, मीना कुमारी सहित अन्य सेविकाओं ने सरकारीकरण करने, पर्यवेक्षिका बहाली मे 50 प्रतिशत आरक्षण देने, गोदभराई तथा अन्नप्राशन की राशि अग्रिम भुगतान करने की मांग की । खानपुर में भी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन खानपुर,संस : बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर सेविकाओं ने प्रखंड अध्यक्ष मिथिला कुमारी के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पर रोषपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। इसे संबोधित करते हुए मिथिला कुमारी ने कहा कि सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ आंदोलन को तेज किया जाएगा। बाद में पांच सदस्यीय शिष्टमंडल बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अंजना कुमारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा।धरना में अन्नू प्रभा,नीला यादव,रेणु सिन्हा, शारदा सिन्हा सहित प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका शामिल थी।

    मोहिउद्दीननगर में भी दिया धरना

    मोहिउद्दीननगर,संस: नियमित सेवा सहित कई मांगों को लेकर आंगनवाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने सोमवार को धरना दिया। समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय के परिसर में आयोजित इस धरना का नतृत्व सुषमा कुमारी और पूनम कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्षता वीणा देवी ने की। मौके पर रोजी कुमारी,अंजु कुमारी,खुर्शाीदा खातुन,रीता कुमारी, सिधु देवी,सीता कुमारी, अंजू कुमारी,आभा देवी शामिल थी।