Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अशिक्षा और अंधविश्वास जनसंख्या वृद्धि का प्रमुख कारण

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Jul 2019 11:55 PM (IST)

    मोहनपुर स्थित जीएमआरडी कॉलेज में गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर भारत में जनसंख्या वृद्धि के कारण अशिक्षा और अंधविश्वास विषय पर सेमिनार आयोजित हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय ने कहा कि भारत में बढ़ती हुई जनसंख्या का कारण अशिक्षा और अंधविश्वास है।

    अशिक्षा और अंधविश्वास जनसंख्या वृद्धि का प्रमुख कारण

    समस्तीपुर । मोहनपुर स्थित जीएमआरडी कॉलेज में गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर भारत में जनसंख्या वृद्धि के कारण अशिक्षा और अंधविश्वास विषय पर सेमिनार आयोजित हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय ने कहा कि भारत में बढ़ती हुई जनसंख्या का कारण अशिक्षा और अंधविश्वास है। उन्होंने कहा कि लोग अंधविश्वास के कारण बच्चों को भगवान की देन समझते हैं, जबकि जनसंख्या नियंत्रण हमारे हाथ में है। सेमिनार को रामागर प्रसाद, डॉ संतोष कुमार, दिनेश प्रसाद, दीनानाथ साहु, रामदयाल राय ने भी संबोधित किया। वहीं दूसरी और पीएचसी मोहनपुर में जनसंख्या दिवस मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उमेश रजक ने की। इसके उपरांत गर्भ निरोधक दवाओं का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में आशा के अलवा एएनएम ने भी भाग लिया। मोहिउद्दीननगर,संस: विश्व जनसंख्या के दिवस के मौके पर गुरुवार को जागरुकता रैली निकाली गई। अस्पताल परिसर से चिकित्सा पदाधिकारी गणेश शंकर प्रसाद सिंह ने नेतृत्व में आशा और अस्पताल कर्मी इसमे शामिल हुए। बाद में एक मेले का आयोजन हुआ। जिसमे विभिन्न प्रकार के जनसंख्या नियंत्रण के उपाय सुझाए गए। वहीं आवश्यक संसाधनों का वितरण लोगों के बीच किया गया। मौके पर प्रभाष कुमार पप्पु, डॉ राघवेंद्र कुमार,डॉ टीके राय, डॉ रंजन कुमार, धीरेंद्र कुमार, सुमन कुमार,आशा कुमारी, रूपमा रानी, चंदा राय, संगीता भारती, रीता कुमारी, अकली देवी, संगीता कुमारी आदि शामिल थी। मोरवा,संस: प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरवा में परिवार विकास पखवाड़ा के उपलक्ष्य में परिवार कल्याण मेला का आयोजन किया गया। मेला में अलग-अलग काउंटर लगाकर कंडोम, ओरल पिल्स, अंतरा, इमरजेंसी पिल्स का वितरण किया गया। 10 दंपतियों को काउंसिलिग कर परिवार कल्याण ऑपरेशन किया गया। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मो. फजले रब के द्वारा मेला में आये योग्य दंपतियों को बताया गया कि आपसी समन्वय से खुशहाल परिवार के लिए निर्णय लें। मेला में डॉ. अंजना शिवेश, डॉ. सत्येन्द्र कुमार, डॉ. जुनैद अरशद, डॉ. धर्मेद्र कुमार, नितीशचन्द्र प्रसाद, रवि कुमार, इन्द्रजीत कुमार, संजीव कुमार झा, राजीव कुमार कर्ण, प्रियंका कुमारी, रंजु कुमारी, रजनी कुमारी, रेखा कुमारी, सुनीता कुमारी आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें