Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे बोर्ड तक पहुंचा स्टेशन मास्टर के साथ मारपीट करने का मामला

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 26 Sep 2018 06:24 PM (IST)

    नयानगर स्टेशन पर स्टेशन मास्टर सूरज कुमार के साथ मारपीट और छिनतई मामले में रेलवे बोर्ड तक मामला पहुंच गया है।

    रेलवे बोर्ड तक पहुंचा स्टेशन मास्टर के साथ मारपीट करने का मामला

    समस्तीपुर । नयानगर स्टेशन पर स्टेशन मास्टर सूरज कुमार के साथ मारपीट और छिनतई मामले में रेलवे बोर्ड तक मामला पहुंच गया है। समसतीपुर रेल मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमान राम त्रिपाठी ने रेलवे बोर्ड में रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक को घटना से संबंधित रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 20 सितंबर को नयानगर स्टेशन पर सूरज कुमार संध्या 4 से रात्रि 12 बजे तक ड्यूटी पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान रात्रि लगभग 9.45 बजे एक लड़का स्टेशन कार्यालय में आया और समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन के बारे में पूछताछ किया। स्टेशन मास्टर ने गाड़ी की स्थिति के बारे में बताया कि गाड़ी अभी 10 मिनट पहले गई है। इसके बाद ट्रेन रात्रि 11.30 बजे बजे है। पांच मिनट के बाद दो अन्य लड़कों के साथ वह वह स्टेशन कार्यालय में आकर पुन: समस्तीपुर जाने वाली गाड़ी के संबंध में पूछताछ किया और बोला गाड़ी अभी कहां है। इसके लिए स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल से पूछने के लिए जैसे ही फोन उठाया, लड़कों के द्वारा फोन छीनकर पटक दिया गया। इस बीच चार-पांच लड़के और आ गए। स्टेशन मास्टर से गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे उसके मुंह और पीठ पर चोट लग गई। स्टेशन कार्यालय से बाहर निकलते समय स्टेशन मास्टर का टेबुल पर रखा हुआ वीवो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल और सैमसंग कंपनी का साधारण मोबाइल लेकर लाइन पार कर प्लेटफॉर्म संख्या 2 की ओर भाग गया। स्टेशन मास्टर का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा में कराया गया। इस घटना की प्राथमिकी राजकीय रेल पुलिस ओपी थाना हसनपुर में दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन मास्टर से मारपीट मामले में रेल पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। आरोपितों की पहचान को लेकर रेल पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। हालांकि, घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी पूरे मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन मंडल कमेटी ने भी जल्द से जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। विदित हो कि एसोसिएशन की ओर से प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व में ही रेल डीएसपी स्मिता सुमन से मिलकर वार्ता की थी। साथ ही पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए ¨चता व्यक्त किया गया था। स्टेशन मास्टरों ने रेल प्रशासन से जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है।