Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उम्र भले ही कच्ची लेकिन जुबान पक्की है', तेजस्वी बोले- सरकार आने पर रोसड़ा बनेगा जिला

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 11:28 PM (IST)

    समस्तीपुर में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार को गुजरात के दो लोग चला रहे हैं। तेजस्वी ने बेरोजगारी भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दों पर सरकार को घेरा। उन्होंने अमित शाह के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वे किसी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने रोसड़ा को जिला बनाने का वादा किया और जनता से कलम बांटने की बात कही।

    Hero Image
    जनसभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव। (जागरण)

    संवाद सूत्र, समस्तीपुर/ रोसड़ा। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार केवल नाम के ही मुख्यमंत्री हैं।

    बिहार की सरकार गुजरात के दो लोग मिलकर चला रहे हैं। केन्द्र में 11 वर्ष एवं राज्य में 20 वर्षों से एनडीए की सरकार के बावजूद देश में सबसे अधिक गरीबी बिहार में है।

    बिना घूस के किसी ऑफिस में काम नहीं होता है। अब तक एक भी उद्योग धंधा यहां नहीं लगाए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में। यह अब चलनेवाला नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार की जनता अब जाग चुकी है। नया बिहार बनाने को युवाओं का जोश चरम पर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने मुझे चुनाव बाद हाल बेहाल करने की धमकी दी है लेकिन हम भी डरने वाले नहीं है।

    बिहार के बेटा है, आपकी गीदड़भभकी से डरने वाला नहीं है। आज 37 साल का नौजवान आपके और मोदी जी के नाक में दम किए हुए है। वे शुक्रवार की रात रोसड़ा और समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

    6 घंटे विलंब से पहुंचे तेजस्वी

    निर्धारित समय से 6 घंटे विलंब से रोसड़ा और समस्तीपुर पहुंचे तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने राज्य सरकार पर नकल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजद की घोषणा के बाद बिहार सरकार ने भी पिटारा खोला।

    उन्होंने अपने को कच्ची उम्र के बावजूद पक्की जुबान का बताते हुए सरकार बनने पर नया विकसित बिहार बनाने के लिए डिग्री वालों को नौकरी तथा बेरोजगारों को रोजगार एवं माई बहिन योजना के साथ साथ उद्योग स्थापित कराने का दावा किया।

    जिला बनाने का तख्ती लिए युवाओं को देख उन्होंने कहा तेजस्वी के आने पर हर हाल में रोसड़ा जिला बनेगा। संबोधन के पश्चात रथ के उपर से कलम की वर्षा करते हुए कहा कि कोई बंदूक बांटता है, मैं कलम बांटता हूं।

    मौके पर औरंगाबाद सांसद अभय सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, अली अशरफ फातमी, शिवचंद्र राम, आलोक कुमार मेहता, विधायक अजय कुमार, अख्तरूल इस्लाम शाहीन, शक्ति सिंह यादव, विधान पार्षद कारी सोहेब भी उपस्थित रहे।

    सिंघियाघाट में नहीं रुका काफिला

    वहीं, दूसरी ओर विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रोसड़ा-समस्तीपुर पथ पर सिंघियाघाट बाजार में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के स्वागत में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों की भीड़ लगी रही।

    बाजार लाल-हरे झंडों से पटा रहा मगर, बस से गुजरते नेता प्रतिपक्ष यहां रुके नहीं। बल्कि, अभिवादन स्वीकार करते हुए अंगारघाट की ओर रवाना हो गए। इनके साथ स्थानीय माकपा विधायक अजय कुमार भी मौजूद रहे।

    सिंघियाघाट में नेता प्रतिपक्ष के आगमन को लेकर जिला सचिव मंडल सदस्य महेश कुमार, श्याम किशोर कमल, मिथिलेश सिंह, सिया प्रसाद यादव, पवन सिंह, राजीव कुमार राय, विद्यानंद विद्यार्थी, प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव मौजूद रहे।

    वहीं, प्रो. राज कुमार पूर्वे, मुकेश कुमार पूर्वे, कुमार गौरव, नीतीश कुमार मिश्र, अवधेश कुमार, सत्येन्द्र यादव, आदित्य कुमार यादव, मनोज कुमार, डा. रामाशीष यादव, तीलो यादव, मनटुन यादव, चन्द्रदेव प्रसाद सिंह, महेश महतो, राजेन्द्र ठाकुर, मो. नूरसलाम समेत हजारों लोग स्वागत के लिए मौजूद रहे।

    प्रशांत किशोर का आरजेडी पर हमला

    इधर पटना में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आरजेडी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार का बच्चा-बच्चा आरजेडी का चरित्र जानता है, आरजेडी में कैसे-कैसे लोग हैं, सबको पता है कि ये लोग चोरी, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, अपहरण, जमीन हड़पना, बस यही करते हैं।

    लालू यादव का जिक्र करते हुए पीके ने कहा कि लालू यादव पर आरोप लगे, उन्हें जेल भेजा गया और आज वो चुनाव नहीं लड़ सकते। उन्हें सत्ता से हटा दिया गया है, लेकिन जो लोग अभी सत्ता में हैं वो बच नहीं सकते क्योंकि आरजेडी वाले बहुत बुरे हैं, बल्कि आप लोग तो उनसे भी बुरे हैं।