Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: शिक्षिका को थप्पड़ जड़ने पर स्कूल में बवाल, शिकायत मिलने के बाद एक्शन में आया विभाग; हेडमास्टर निलंबित

    Updated: Thu, 17 Oct 2024 11:30 AM (IST)

    Bihar Education News Hindi बिहार के समस्तीपुर जिले में एक शिक्षक ने महिला शिक्षिका को थप्पड़ मारा जिससे जमकर बवाल हुआ। ग्रामीणों ने विद्यालय का घेराव किया और एचएम के निलंबन की मांग की। बीईओ की रिपोर्ट के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एचएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उग्र ग्रामीण शांत हुए और मामला नियंत्रण में आया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, पटोरी। बिहार में समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के सोनावती रेशमा उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को एक बेलगाम शिक्षक ने शिक्षिका को थप्पड़ जड़ दिया।

    इसके बाद वहां जमकर बवाल हुआ। उग्र ग्रामीणों ने विद्यालय का घेराव कर दिया और एचएम को इस विफलता एवं उनके पूर्व के कुकृत्यों का उल्लेख करते हुए उसके निलंबन और स्थानांतरण पर अड़ गए।

    एचएम पर पहले से भी कई विभागीय आरोप थे। कार्रवाई की अनुशंसा से संबंधित आधा दर्जन से अधिक पत्र उच्चाधिकारियों के यहां विचाराधीन थे।

    घटनास्थल पर पहुंचे बीईओ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को मामले से अवगत कराया। बीईओ को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दूरभाष पर एचएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की जानकारी दी। इस कार्रवाई के बाद उग्र लोग शांत हुए और मामला को नियंत्रण में लाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे हुई घटना की शुरुआत

    विद्यालय के एचएम अमरजीत कुमार अमर के द्वारा विद्यालय की चाबी एक शिक्षक अरविंद कुमार को दी गई थी। अरविंद कुमार ही हमेशा गेट और एचएम का कक्ष खोला करते थे। शिक्षकों ने बताया कि सभी शिक्षक लगभग 9 बजे आ जाते हैं किंतु चाबी रखने वाले शिक्षक अरविंद कुमार हमेशा देर से आते हैं।

    बुधवार के दिन भी लगभग 9:15 बजे विद्यालय गेट को खोल दिया किंतु एचएम का कक्षा तब तक नहीं खोला जब तक कि वे नहीं आए। इस बात को लेकर शिक्षकों से उनकी झड़प भी हुई। जब एचएम के कक्ष में शिक्षकों के बीच झड़प बढ़ी तो विनीता कुमारी नामक शिक्षिका से अरविंद कुमार उलझ गए।

    शिक्षक को नजदीक आने से मना करने पर अरविंद कुमार ने उन्हें थप्पड़ से पीटा। इसका शिक्षकों ने विरोध किया। जब इस घटना की सूचना मिली तो शिक्षिका के परिवार के लोग और ग्रामीण काफी संख्या में जनप्रतिनिधियों के साथ विद्यालय चले आए।

    पूर्व से भी उस विद्यालय के एचएम पर कई शिकायतें थी और इसकी जांच बीईओ ने की थी। इन पर कार्रवाई के अनुशंसा के लिए डीपीओ स्थापना तथा डीईओ को पत्र भी भेजा था। कार्रवाई के लिए अनुशंसित यह पत्र अभी विचाराधीन ही था, तब तक यह दूसरी घटना घट गई।

    लोग मांग करने लगे कि एचएम के कारण विद्यालय का अनुशासन भंग हो रहा है। लोग अड़ गए कि एचएम को जब तक नहीं हटाया जाएगा, तब तक विद्यालय नहीं चलने देंगे और विद्यालय में तालाबंदी कर देंगे।

    लोगों ने यह भी कहा कि हम अपने बच्चों को इस विद्यालय से हटा लेंगे। आरोप लगाया कि एचएम हमेशा नशे में धुत रहते हैं और छात्र-छात्राओं को भद्दी भद्दी गालियां भी देते हैं।

    ग्रामीणों ने कहा कि यह एक प्रतिष्ठित विद्यालय था जहां से लोग उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर होते थे किंतु विद्यालय का माहौल इस प्रधानाध्यापक के कारण काफी बिगड़ गया है।

    घटना की गंभीरता को देखकर पहुंचे बीईओ और पुलिस पदाधिकारी

    घटना की सूचना पटोरी की एसडीओ, बीडीओ, बीईओ तथा पटोरी थाना को दी गई। घटनास्थल पर पहले पुलिस पहुंच गयी। बाद में बीईओ घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों ने उनकी शिकायत बीईओ से की।

    उन्होंने शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा ग्रामीणों की बातें सुनी और कार्रवाई के लिए पत्र लिखा लेकिन इससे ग्रामीण शांत नहीं हुए। उनकी यही मांग थी कि इस एचएम को हटाया जाए।

    जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने भी शिकायत की लगा दी झड़ी

    इस घटना के बाद विद्यालय परिसर में काफी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जमा हो गए थे जिसमें इनायतपुर पंचायत के मुखिया, सरपंच सहलिया देवी, देवानंद राय, शोभा नंद राय, पूर्व जिला परिषद शंभू ठाकुर, भूमिदाता परिवार के सदस्य प्रवीण कुमार राय, रमाकांत राय, अधिक लाल राय, राम जी राय, अवधेश राय आदि लोगों ने बीईओ के समक्ष अपनी बातें रखीं तथा एचएम को अविलंब हटाने की मांग की।

    एचएम को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

    लोगों की उग्रता को देखते हुए बीईओ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात की और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने फोन पर कहा कि एचएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

    इस घोषणा के बाद उग्र ग्रामीण शांत हुए। बीईओ ने बताया कि थप्पड़ मारने वाले शिक्षक की भी पहले से काफी अधिक शिकायत है और उन पर विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा पत्र भेजा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar News: बिहार में एक साथ 5 जिलों के डीईओ पर गिरी गाज, बड़ी लापरवाही आई सामने; अब होगा एक्शन

    Bihar News: बिहार के विश्वविद्यालयों पर शिक्षा विभाग और करने जा रहा सख्ती, जारी हुआ नया निर्देश; पढ़ें डिटेल