Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री सुविधा को ले भामिपा ने रोसड़ा स्टेशन पर दिया धरना

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 21 Oct 2018 11:59 PM (IST)

    यात्री सुविधा को ले भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोसड़ा स्टेशन के सामने एक दिवसीय धरना दिया।

    यात्री सुविधा को ले भामिपा ने रोसड़ा स्टेशन पर दिया धरना

    समस्तीपुर। यात्री सुविधा को ले भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोसड़ा स्टेशन के सामने एक दिवसीय धरना दिया। सभा की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार ¨सह ने कहा कि करोड़ों का राजस्व देने वाला रोसड़ा स्टेशन पर यात्रियों को कई प्रकार की असुविधा झेलनी पड़ती है।उन्होंने स्टेशन की साफ-सफाई पर भी प्रश्न चिन्ह लगाते हुए रेल प्रशासन से यात्रियों को हर संभव सुविधा प्रदान करने की मांग की। अन्यथा, जनहित में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। सभा को जिला महासचिव त्रिलोकी शर्मा, चंदन कुमार, रीना कुमारी, राजू ठाकुर, विशंभर ¨सह एवं सोनु ¨सह आदि ने भी संबोधित किया। तत्पश्चात डीआरएम को संबोधित मांगों से संबंधित ज्ञापन स्टेशन अधिक्षक को सौंपा। मुख्य मांगों में स्टेशन परिसर की पूर्ण साफ-सफाई, दिव्यांगों को निश्शुल्क यात्रा, एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, महिलाओं को 20 प्रतिशत की टिकट में छूट देने, रेलवे प्लेटफॉर्म की ऊंचीकरण, गांधी चौक के निकट एसएच-55 पर रेलवे गुमटी उपरी फ्लाई ओवर का निर्माण तथा समस्तीपुर-सहरसा के बीच डीएमयू ट्रेन के परिचालन प्रारंभ करने की मांग आदि शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner