Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर के दलसिंहसराय में 2 छात्र गुटों के बीच हुआ विवाद, चाकूबाजी में दो हुए घायल

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 02:46 AM (IST)

    समस्तीपुर के दलसिंहसराय में ब्लॉक रोड पर छात्रों के दो गुटों में पुराने विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई। एक गुट ने दूसरे गुट के दो छात्रों राहुल और पांडव पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है।

    Hero Image
    घायल छात्रों का अस्पताल में चल रहा इलाज। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, दलसिंहसराय। शहर के ब्लॉक रोड में गुरुवार को छात्रों के दो गुटों के बीच पुराने विवाद को लेकर हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया।

    घायलों की पहचान बल्लोचक निवासी शिव कुमार राय के पुत्र राहुल कुमार (17) और उसके भाई पांडव कुमार (18) के रूप में हुई। स्वजनों के अनुसार राहुल ब्लॉक रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करता है। उसका भाई पांडव रोजाना उसे लेने जाता था।

    गुरुवार को भी जब पांडव राहुल को लाने पहुंचा, तो पुरानी रंजिश को लेकर वहां पार्क के पास दूसरे गुट के छात्रों से उसकी कहासुनी हो गई। इस दौरान गाली-गलौज होती देख राहुल भी कोचिंग से बाहर निकल आया और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।

    मारपीट के दौरान आरोप है कि दूसरे गुट ने चाकू निकाल लिया और राहुल व पांडव पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों छात्र गंभीर रूप से जख्मी होकर लहूलुहान हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

    घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायलों को रेफर किया जा चुका था।

    उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष से आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से ब्लॉक रोड में देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा और स्थानीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया।