Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Delhi Train: पटना से आनंद विहार और नई दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 07:37 PM (IST)

    ट्रेन संख्या 03255 पटना-आनंद विहार समर स्पेशल 14 एवं 18 अप्रैल को दो ट्रिप तथा इसके पश्चात 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को पटना से रात्रि 1020 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 0300 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 03256 15 एवं 19 अप्रैल को दो ट्रिप आनंद विहार से रात्रि 1120 बजे खुलकर अगले दिन संध्या 0520 बजे पटना पहुंचेगी।

    Hero Image
    पटना से आनंद विहार और नई दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। ट्रेन संख्या 03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना समर स्पेशल परिचालित होगी। ट्रेन संख्या 03255 पटना-आनंद विहार समर स्पेशल 14 एवं 18 अप्रैल को दो ट्रिप तथा इसके पश्चात 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को पटना से रात्रि 10:20 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 03:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वापसी में ट्रेन संख्या 03256 आनंद विहार-पटना समर स्पेशल 15 एवं 19 अप्रैल को दो ट्रिप तथा इसके बाद 29 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से रात्रि 11:20 बजे खुलकर अगले दिन संध्या 05:20 बजे पटना पहुंचेगी।

    अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।

    पटना-आनंद विहार साप्ताहिक समर स्पेशल

    ट्रेन संख्या 02391/02392 पटना-आनंद विहार-पटना सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल चलेगी। ट्रेन 02391 पटना-आनंद विहार समर स्पेशल 13 एवं 27 अप्रैल को दो ट्रिप तथा इसके पश्चात 4 मई से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को पटना से रात्रि 10:20 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 03:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    वापसी में ट्रेन संख्या 02392 आनंद विहार-पटना समर स्पेशल 14 एवं 28 अप्रैल को दो ट्रिप तथा इसके पश्चात 5 मई से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से रात्रि 11:20 बजे खुलकर अगले दिन संध्या 05:20 बजे पटना पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।

    पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

    ट्रेन संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 13 अप्रैल को पटना से नई दिल्ली के लिए परिचालित की जाएगी।

    पटना से यह स्पेशल ट्रेन रात्रि 09:30 बजे खुलकर दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल रुकते हुए अगले दिन दोपहर 03:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच लगेंगे।

    ये भी पढ़ें- सहरसा-सरहिंद और रक्सौल-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन का रूट, स्टेशन और टाइमिंग जानिए

    ये भी पढ़ें- Bihar Delhi Trains: पटना सहित इन जिलों से दिल्ली के लिए चलेगी नयी समर स्पेशल ट्रेन, आज ही बुक कराएं टिकट