बिहार में अद्वितीय होगा श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज
सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी में स्थापित होने वाला श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज बिहार में अद्वितीय होगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश इस अस्पताल में 500 बेड ...और पढ़ें

समस्तीपुर । सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी में स्थापित होने वाला श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज बिहार में अद्वितीय होगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश इस अस्पताल में 500 बेड होंगे। जो अभी बिहार के किसी भी अस्पताल में नहीं हैं। मेडिकल कॉलेज के अलावा एएनएम, जीएनएम, पारा मेडिकल व नर्सिग पाठ्यक्रमों की पढाई के लिए संस्थान की स्थापना होगी। यहां यदि मरीज ठीक नही होंगे तो उसे सीधे दिल्ली एम्स रेफर किए जाएंगे।
बता दें कि मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास 6 नवंबर को होगा। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। कॉलेज का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा होगा। समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि श्रीराम जानकी मठ की 21 एकड़ जमीन में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। राज्यपाल के नाम से इस जमीन की रजिस्ट्री पिछले वर्ष ही हो चुकी है। पहले कॉलेज का शिलान्यास 11 अक्टूबर निर्धारित था। लेकिन, समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव के कारण शिलान्यास समारोह की तिथि बढ़ाकर 6 नवंबर कर कर दी गई।
591.77 करोड़ की लागत से होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण
591.77 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज में केंद्रांश 113.4 करोड़ एवं राज्यांश 478.37 करोड़ है। प्रतिवर्ष नीट द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से 100 छात्र-छात्राओं का नामांकन इस कॉलेज में होगा। इसके अलावा कॉलेज में एएनएम, जीएनएम, पारा मेडिकल व नर्सिग पाठ्यक्रमों की भी पढ़ाई होगी। कॉलेज का शैक्षणिक भवन छह मंजिला होगा। जबकि अस्पताल सात मंजिला 500 बेड वाला होगा। जो बिहार का अद्वितीय होगा। अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त ओपीडी, आइसीयू, लेबर रूम, मॉडल ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी की व्यवस्था रहेगी। इतना ही नहीं अस्पताल परिसर में आधुनिक लॉन्ड्री व दवा भंडार की भी व्यवस्था रहेगी। यहां के इलाजरत रोगियों को गंभीर स्थिति में सीधे तौर पर दिल्ली एम्स में रेफर किए जा सकेंगे। स्थानीय बीडीओ गंगासागर सिंह एवं सीओ विजय कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि शिलान्यास समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। जिलाधिकारी समेत जिले के वरीय अधिकारी खुद तैयारियों की मॉनीटरिग कर रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष खुद कर रहे हैं कैंप
शिलान्यास समारोह की तैयारी को लेकर स्थानीय विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी खुद पिछले कई दिनों से कैंप कर रहे हैं। वे लगातार तैयारी पर नजर रखे हुए हैं। वहीं क्षेत्र में भी घूम-घूमकर लोगों से शिलान्यास समारोह में भाग लेने की अपील कर रहे हैं। इसके अलावा एनडीए के नेताओं के द्वारा भी इसको लेकर जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी क्षेत्रों के लोगों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।