वरिष्ठ जदयू नेता का कोरोना से निधन
वारिसनगर प्रखंड की बसंतपुर रमणी पंचायत स्थित किशनपुर बैकुंठ गांव निवासी सह जदयू किसान प्रकोष्ठ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद सिंह (76 वर्ष) का निधन सोमवार की सुबह हो गया है। वे कोरोना पॉजिटिव थे तथा पटना में उनका इलाज चल रहा था।

समस्तीपुर । वारिसनगर प्रखंड की बसंतपुर रमणी पंचायत स्थित किशनपुर बैकुंठ गांव निवासी सह जदयू किसान प्रकोष्ठ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद सिंह (76 वर्ष) का निधन सोमवार की सुबह हो गया है। वे कोरोना पॉजिटिव थे तथा पटना में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष ठाकुर राजीव कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख रामा साह, उपप्रमुख शिवशंकर महतो, विनय कुमार जायसवाल, स्थानीय मुखिया पूनम देवी, भाजपा नेता अविनाश सिंह चंदेल, सुरेंद्र राय, वीआइपी प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, वीआईपी नेता सह पैक्स अध्यक्ष शंकर चौधरी, पूर्व मुखिया रामपरी देवी, चित्तरंजन सिंह, राजकुमार सिंह, टुन्ना सिंह, अशोक सिंह, बाबुल सिंह, कमल किशोर राय, अजीत कुमार, राजकुमार सहनी उर्फ कुंवर आदि ने संवेदना प्रकट किया है। कोरोना से व्यवसायी का निधन, शोक
बिथान : प्रखंड के सखवा गांव निवासी समाजसेवी व हार्डवेयर दुकानदार रमेश पूर्वे का मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया। वे करीब 50 वर्ष के थे। पिछले 15 दिनों से कोरोना पॉजिटिव थे। उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गई। वे अपने पीछे दो पुत्र व पत्नी को छोड़ गये। उनके परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। उनका अंतिम संस्कार पटना में ही कर दिया गया। उनके आकस्मिक निधन पर ग्रामीण सहित प्रखंड के सभी वर्ग के लोग मर्माहत हैं। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद हिमांशु, पूर्व विधायक राजकुमार राय, लोजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव, राजद नेता ललन यादव, सरपंच भट्टू शर्मा, पूर्व सरपंच नंदकिशोर पूर्वे, राजेश कुमार राकेश, सेवानिवृत्त शिक्षक रत्नेश्वर यादव, मकसुदन यादव, शिक्षक परमानंद यादव, मकेश्वर यादव, शत्रुघ्न पूर्वे, लालो पासवान, रंजीत कुमार रमण आदि ने शोक जताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।