सावन की तीसरी सोमवारी आज, शिवालयों में तैयारियां पूरी
सावन की तीसरी सोमवारी को सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक को भीड़ रहेगी। मंदिरों में हर-हर महादेव का जयघोष गूंजेगा। दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोले बाबा को जल चढ़ाने पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की आस्था व श्रद्धा को देखते हुए शिव मंदिरों की सफाई कर जलाभिषेक की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

समस्तीपुर । सावन की तीसरी सोमवारी को सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक को भीड़ रहेगी। मंदिरों में हर-हर महादेव का जयघोष गूंजेगा। दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोले बाबा को जल चढ़ाने पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की आस्था व श्रद्धा को देखते हुए शिव मंदिरों की सफाई कर जलाभिषेक की तैयारियां पूरी कर ली गई है। शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं। भीड़ नियंत्रित करने के लिए गर्भगृह के अंदर महिला-पुरुष पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई गई है। इसके अलावे मंदिर के आसपास अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। मंदिर परिसर में चारों तरफ निगरानी के लिए सीसी कैमरा लगा है। रोशनी की अच्छी व्यवस्था है। पेयजल के लिए जगह जगह नल लगाए गए हैं। मंदिरों के सामने फूल, माला, भांग, धतूरा व बेलपत्रों की दुकानें सज गई हैं। सुबह चार बजे से ही जलाभिषेक शुरु हो जाएगा। मंदिर समितियों की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है।-----------------------------------------------------
कांवर यात्रा पर निकले श्रद्धालु
बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की कांवर यात्रा शुरु हो गई है। एक ओर जहां जिले से हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल लेकर पैदल बाबा धाम की यात्रा करते हैं। वहीं दूसरी ओर सिमरिया और चमथा से गंगाजल लेकर थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालु की तादाद भी काफी है। कांवर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए शहर व आसपास के इलाके में जगह जगह शिविर लगाकर निशुल्क मेडिकल चिकित्सा व खाने पीने के व्यवस्था की जाती है। जिला प्रशासन द्वारा रैन बसेरा में श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।