मुहर्रम जुलूस में झुलसी बच्ची की मौत: मुंह में पेट्रोल भरकर करतब दिखाने के दौरान हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार
समस्तीपुर में मुहर्रम जुलूस में मुंह में पेट्रोल भरकर आग जलाने का करतब दिखाने के दौरान झुलसी सात साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतका क ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, कल्याणपुर (समस्तीपुर): कल्याणपुर थाना क्षेत्र भुट्टा चौक के समीप शनिवार की शाम मुहर्रम के जुलूस में करतब दिखाने के दौरान आग से झुलस कर सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर निवासी सोनू राम की पुत्री निधि कुमारी के तौर पर हुई है।आरोपी नगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर वार्ड 27 निवासी मो. कलाम के पुत्र इरशाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नगर थाने में सदर डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि शनिवार की शाम निधि अपनी दादी शोनखी देवी के साथ भुट्टा चौक के समीप मुहर्रम जुलूस में करतब देख रही थी। आरोपी इरशाद अपने मुंह से पेट्रोल फेंक आग लगाने का करतब दिखा रहा था। इसी दौरान उसने निधि की ओर आग का लुक्का मारा। पेट्रोल निधि के शरीर पड़ा और वह आग में घिर गई।
स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाकर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, वहां ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। इस बाबत मृतका की दादी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।