Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur Road Accident: बाइक और ट्रक की टक्कर में युवक की मौत, पत्नी के साथ ससुराल से आ रहा था वापस

    समस्तीपुर के हलई थाना क्षेत्र में एनएच 322 पर एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार रंजन प्रसाद श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी कुमोद श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना यती बाबा चौक के पास हुई जहाँ एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया जिसे बाद में पुलिस और स्थानीय नेताओं ने हटवाया।

    By Jagran News Edited By: Nishant Bharti Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:30 PM (IST)
    Hero Image
    बाइक और ट्रक की टक्कर में युवक की मौत

     जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। हलई थाना क्षेत्र के यती बाबा चौक के समीप एनएच 322 पर गुरुवार सुबह बाइक एवं ट्रक की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल के पीछे में बैठी हुई महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृत बाइक सवार की पहचान हाजीपुर मरई रोड वार्ड संख्या 10 निवासी जनार्दन प्रसाद श्रीवास्तव के 55 वर्षीय पुत्र रंजन प्रसाद श्रीवास्तव के रूप में की गई है। उनकी पत्नी कुमोद श्रीवास्त गंभीर रूप से घायल हो गई है।

    घटना की सूचना मिलते ही हलई पुलिस मौके पर पहुंच गई। सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार, पंचायत के मुखिया सुनील कुमार राय,पूर्व मुखिया बडेलाल सहनी एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा घायल महिला को एम्बुलेंस बुलाकर खालिसपुर गांधी चौक अर्बन क्लीनिक में भर्ती कराया गया। घायल की गंभीर स्थिति होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है।

    घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। एएसआई अनिल कुमार एवं मुखिया की पहल से सड़क जाम हटाकर सड़क पर बिखरे लाश के टुकड़े समेट कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया।

    मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दंपती अपने समस्तीपुर के रिश्तेदार राजन कुमार सिन्हा एवं शालिनी सिन्हा के यहां से गुरुवार की सुबह वापस घर हाजीपुर जा रहे थे। पत्नी कुमोद श्रीवास्तव का समस्तीपुर में मायका है। चौरचन पावन के बाद अपने भाई भौजाई से मिलकर पति-पत्नी दोनों प्रसाद लेकर अपनी बाइक से वापस घर हाजीपुर लौट रहे थे।

    यती बाबा चौक के समीप एनएच 322 तिसवारा सूर्यपुर सड़क टोलिया के निकट पहुंचते ही दक्षिण की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार के गिरते ही ट्रक चालक ने, ट्रक में फंसी बाइक को लेकर भागने की कोशिश की। ट्रक के अगले भाग में बाइक के फंसे होने के कारण , ट्रक की चाल धीमी हो गई।

    मौके पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा ट्रक को घेरने का प्रयास किया गया। लोगों से घिरता हुआ देखकर चालक और खलासी दोनों ट्रक से कूद कर भागने में कामयाब हो गया। दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों को यातायात में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। ट्रक के नंबर के आधार पर वाहन मालिक तथा चालक उपचालक की पहचान का प्रयास शुरू की जा रही है।