Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News: मोहिउद्दीनगर में एसटीएफ की छापेमारी, दोनों तरफ से हुई फायरिंग; 5 लोगों की गिरफ्तारी

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 02:01 PM (IST)

    समस्तीपुर में पटना एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने सुल्तानपुर दियारे में छापेमारी कर हथियार बरामद किए और 5 लोगों को गिरफ्तार किया। ग्रामीणों को घरों में रह ...और पढ़ें

    Hero Image
    मोहिउद्दीनगर में एसटीएफ की छापेमारी, दोनों तरफ से हुई फायरिंग; 5 लोगों की गिरफ्तारी

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। पटना एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से शुक्रवार की अल सुबह थाना के सुलतानपुर दियारे में छापेमारी की। जहां से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आठ घंटे से जारी छापेमारी में अबतक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों को अपने अपने घरों मे कैद रहने का निर्देश पुलिस टीम ने दिया है। बताया गया कि छापेमारी करने पहुंची टीम पर फायरिंग की गई। जबाब में टीम ने भी फायरिंग की है। दोनों तरफ से हो‌ रही फायरिंग के बाद में ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है। लोग अपने घरों में ही दुबके रहे।

    बताया गया कि गांव के सरोज सिंह उर्फ निमकी के यहां पुलिस की छापेमारी जारी है। गुप्त सूचना पर टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। इसी दौरान घर से फायरिंग होनी शुरू हो गई। घटना के बाद में आसपास के क‌ई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे गांव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। लोगों के घरों से नहीं निकलने की अपील की गई। पुलिस टीम की तैनाती से पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। क‌ई घंटों से पुलिस टीम घर के भीतर छापेमारी कर रही।

    सूत्र की मानें तो अब तक पुलिस को एके 56 और इंसास राइफल की बरामदगी हुई। हालांकि, पुलिस की तरफ से अब तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। बताया गया कि घर को पूरी तरह से एसटीएफ ने अपने कब्जे में ले रखा है। मोबाइल से फोटो आदि लेने से भी पुलिस टीम सभी को रोक रही। गांव के भीतर किसी के भी प्रवेश पर रोक लगाई गई है।

    सहायक अवर निरीक्षक रह चुका निमकी:

    मुख्य आरोपित सरोज उर्फ निमकी बिहार पुलिस का सहायक अवर निरीक्षक बताया गया है। एक वर्ष से वह निलंबित है। एएसआई पद पर रहते हुए उसके उपर आर्मी में नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप भी लगा। बाद में उसे विभाग ने निलंबित कर दिया। उसकी छवि इलाके में एक दबंग के रूप में है। अपराधिक गतिविधियों में भी उसके शामिल रहने की चर्चा है।

    तीन चचेरे भाई को भी उठाया:

    निमकी के तीन चचेरे भाई को भी पुलिस टीम ने हिरासत में लिया है। उसकी मां मुन्नी देवी ने बताया कि उनके तीन पुत्र विश्वजीत सिंह, अभिषेक सिंह और चंद्रलेश सिंह को पुलिस टीम अपने साथ ले ग‌ई।

    उन्होंने बताया कि अल सुबह वह सोकर उठी थी। तभी पुलिस की टीम पहुंची। मेरी बड़ी बहू ने गेट खोला। सभी पुलिस वाले घर में घुस ग‌ए। सीढ़ी से ऊपर के रास्ते पानी के टंकी से टूटा हुआ कुछ सामान मिला। बाद में मेरे तीनों बेटा को पुलिस पकड़ ली। उन्होंने बताया कि आज उनके पोता का जन्मदिन है। उनका छोटा बेटा चेन्नई में रहता है। पुलिस क्यों आई, यह पता नहीं है।

    मोहिउद्दीननगर में एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी पर की है। कार्रवाई जारी है। कुछ समय इंतजार करें। जल्द ही सभी जानकारी साझा की जाएगी। - अशोक मिश्रा, एसपी, समस्तीपुर