Vande Bharat: समस्तीपुर होकर चलेगी जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, चेक करें रूट चार्ट और टाइमिंग
पूर्व मध्य रेलवे जोगबनी और दानापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करेगा जो समस्तीपुर सहित कई स्टेशनों से गुजरेगी। उद्घाटन 15 सितंबर को है और नियमित सेवा 17 सितंबर से शुरू होगी। इसके अतिरिक्त शाहपुर पटोरी को अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिली है जिससे तमिलनाडु के लिए सीधी यात्रा हो सकेगी। यह ट्रेन 15 सितंबर को शुरू होगी।

शाहपुर पटोरी को मिला अमृत भारत ट्रेन का तोहफा
दूसरी ओर, शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत ट्रेन का तोहफा मिल गया है। अब यहां से लोग तमिलनाडु तक की सीधी यात्रा कर सकेंगे। कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाद अब तमिलनाडु के लिए मिले इस ट्रेन से पटोरी वासियों में हर्ष देखा जा रहा है। शाहपुर पटोरी के रास्ते बेंगलुरु एवं पुणे के बाद अब तमिलनाडु के ईरोड जंक्शन तक भी सीधी ट्रेन चलेगी।
ट्रेन संख्या 06602 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम 15 सितंबर को झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन का परिचालन जोगबनी से तमिलनाडु के इरोड तक होगा। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सोनपुर रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस ट्रेन का परिचालन जोगबनी से पूर्णिया-कटिहार-मानसी -बरौनी- शाहपुर पटोरी-हाजीपुर - पाटलिपुत्र -डीडीयू-प्रयागराज - सतना - कटनी - जबलपुर-इटारसी- नागपुर - वारांगल-विजयवाड़ा-पेरम्बूर- काटपाडी के रास्ते ईरोड के मध्य होगा।
15 सितंबर को यह ट्रेन जोगबनी से 15.30 बजे खुलकर 15.44 बजे फारबिसगंज, 16.09 बजे अररिया कोर्ट, 16.45 बजे पूर्णिया, 17.40 बजे कटिहार, 18.40 बजे नौगछिया, 19.30 बजे मानसी, 19.43 बजे खगड़िया, 20.25 बजे बेगूसराय, 21.30 बजे बरौनी, 22.25 बजे शाहपुर पटोरी, 23.45 बजे हाजीपुर, अगले दिन 00.02 बजे सोनपुर, 00.50 बजे पाटलिपुत्र, 01.13 बजे दानापुर, 01.43 बजे आरा, 02.06 बजे रघुनाथपुर, 02.31 बजे बक्सर एवं 05.15 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 18 सितंबर गुरूवार को 07.20 बजे ईरोड पहुंचेगी। क्षेत्र के लोगों ने इसके लिए रेल प्रशासन तथा एनडीए सरकार को बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।