Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर में बरातियों से भरी स्कॉर्पियो पोल से टकराई, 2 की मौत और 9 घायल; मातम में बदली खुशियां

    Updated: Mon, 26 May 2025 08:03 PM (IST)

    दलसिंहसराय के रामपुर जलालपुर से बरात जा रहे दो युवकों की उजियारपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतकों में बबन कुमार और सौरव कुमार शामिल हैं। स्कॉर्पियो के बिजली के खंभे से टकराने से यह हादसा हुआ जिसमें नौ अन्य लोग घायल हो गए। मृतक सौरव की पत्नी वट सावित्री की पूजा करने वाली थी लेकिन हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया।

    Hero Image
    दलसिंहसराय के दो युवक की सड़क हादसे में मौत। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, दलसिंहसराय। दलसिंहसराय के रामपुर जलालपुर गांव से दोस्त की बरात में जा रहे दो युवक की उजियारपुर महेसारी गांव में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे मौत हो गई।

    मृतक युवक लोकनाथपुर गंज निवासी चंदन महतो के पुत्र बबन कुमार (18) और जायजपट्टी वार्ड 24 निवासी देवेंद्र राय के पुत्र सौरव कुमार (21) हैं।

    दोनों रामपुर जलालपुर निवासी राजेंद्र दास के पुत्र संजीव कुमार की शादी को लेकर उजियारपुर के भगवानपुर देसुआ स्कॉर्पियो से बारात जा रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो उजियारपुर थाना क्षेत्र के महेसारी गांव में अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में जाकर टकरा गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना में दोनों मृतक के अलावा स्कॉर्पियो पर सवार अन्य नौ लोग भी घायल हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

    घटना की सूचना पर पहुंची उजियारपुर पुलिस ने मृतक दोनों युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया। बताया जाता है रामपुर जलालपुर गांव निवासी संजीव कुमार की शादी उजियारपुर के भगवानपुर देसुआ निवासी रामपुकार दास की पुत्री अमृता कुमारी से थी।

    शादी को लेकर घर से बरात निकली थी। मृतक दोनों युवक के साथ स्कॉर्पियो पर अन्य 11 लोग सवार थे। घटना में दोनों मृतक के साथ 9 अन्य बराती भी घायल हो गए। घटना के बाद दोनों परिवार में चीख-पुकार मच गई।

    सौरभ के पिता को बरात जाने की बात की भी जानकारी नहीं थी। वह दोस्तों के साथ बरात चला गया था। मृतक सौरव राजमिस्त्री के साथ काम करता था। वहीं, बबन कुमार प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था।

    मृतक के मां-पिता किसी काम को लेकर दिल्ली गए हुए हैं। घटना की सूचना के बाद दोनों दिल्ली से लौट रहे हैं। बबन घर का बड़ा बेटा था। 

    पति की लंबी आयु के लिए करने वाली थी वट सावित्री की पूजा

    पति के शव के पास विलाप कर रही सौरभ की पत्नी नीलू कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था। सोमवार को वट सावित्री को लेकर नीलू पति की लंबी आयु को लेकर पूजा करने वाली थी।

    उसे क्या पता था कि जिस पति की लंबी आयु के लिए वह वट सावित्री की पूजा करने वाली है, उसकी पूजा के दिन ही मौत हो जाएगी।

    ग्रामीणों के अनुसार सौरव की शादी वर्ष 2021 में तेघड़ा पकठोर निवासी नीलू कुमारी से हुई थी। इधर घटना की सूचना पर जनप्रतिनिधि गौरीशंकर, अनील राम, वार्ड पार्षद सहित अन्य लोग पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner