Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News: आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता के समस्तीपुर व हसनपुर स्थित घर में की छापेमारी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:05 PM (IST)

    Samastipur News ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार राय के आवास पर गुरुवार की सुबह आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की। टीम ने एक साथ उसके समस्तीपुर और हसनपुर स्थित घर पर छापेमार की। इससे पहले 22 अगस्त को इंजीनियर के पटना स्थित आवास पर छापेमारी की थी जिसमें लगभग 100 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ था।

    Hero Image
    समस्तीपुर स्थित आवास के बाहर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जागरण

     जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार राय के समस्तीपुर स्थित आवास पर आर्थिक अपराध इकाई ने गुरुवार को दबिश दी। एक साथ उनके हसनपुर प्रखंड के खरहिया और समस्तीपुर के आदर्शनगर स्थित आवास पर छापेमारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगभग छह गाड़ियों पर सवार कर्मी सीधे उनके घर में दाखिल हुए। बाहर पुलिस का पहरा है। बता दें कि ईओयू ने 22 अगस्त को इंजीनियर के पटना स्थित आवास पर छापेमारी की थी। छापेमारी में लगभग 100 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ था।

    52 लाख नकद और 26 लाख के जेवर बरामद हुए जबकि उनकी पत्नी ने नोट और दस्तावेज जलाने की कोशिश की। पाइपलाइन से अधजले नोट बरामद किए गए थे। बाद में इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियंता ने जिलों में अभियंताओं के सफेदपोश व ठेकेदारों के साथ गठजोड़ की जानकारी दी थी।