Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News: ताजपुर में नवनिर्मित फोरलेन किनारे एक खेत से अज्ञात युवक का शव बरामद, चेहरा पूरी तरह जलाया

    Samastipur News ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन के रामापुर महेशपुर पावर हाउस के समीप एक खेत युवक की लाश मिली। बदबू फैलने के बाद लोगों को इसकी जानकारी मिली। शव को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि दो-तीन दिन पहले हत्या की गई है। पहचान छुपाने के लिए चेहरा को पूरी तरह से जला दिया गया है।

    By Mukesh Kumar Edited By: Ajit kumar Updated: Sat, 23 Aug 2025 11:45 AM (IST)
    Hero Image
    खेत में शव मिलने के बाद जमा लोगों की भीड़। जागरण

     जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Samastipur News: ताजपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन के रामापुर महेशपुर पावर हाउस के समीप एक जनेरा के खेत में शनिवार की सुबह एक युवक की अज्ञात शव मिला है। सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई। शव देखने से दो तीन दिन पुराना लग रहा। उसके ऊपर अतिज्वलनशील पदार्थ छिड़कर शव की पहचान मिटाने की कोशिश की गई। शव के पास एक पिस्टल भी मिला है।

    बताया गया कि मृतक का चेहरा पूरी तरह से पहचान के लायक नहीं है। पुलिस युवक की पहचान की कोशिश में जुटी है। हालांकि, अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

    बताया गया कि शव की पहचान मिटाने को लेकर उसे अतिज्वलनशील पदार्थ से जलाने की कोशिश में घटनास्थल पर लगी जनेरा की फसल भी जली हुई मिली है। घटनास्थल से देखने से प्रतीत हो रहा कि कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को यहां ठिकाना लगाने की कोशिश की गई।

    वहीं घटनास्थल नवनिर्मित फोरलेन के किनारे मौजूद है। इस सड़क पर अभी आवागमन कम रहती है। घटना की भनक लोगों को तब हुई जब कुछ ग्रामीण सुबह खेत ग‌ए। ग्रामीणों ने बदबू पर खेत में देखा तो वह भौंचक हो ग‌ए। खेत के भीतर एक शव पड़ा मिला।

    इसके बाद में सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष शंकर शरण दास समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है। घटनास्थल की छानबीन को लेकर एफ‌एस‌एल टीम को बुलाया गया है।