जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। प्रो कबड्डी लीग में जिले के लाल संदीप कुमार ने एक बार फिर कमाल कर दिया। उन्होंने गत सीजन में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत इस बार टीमों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
सीजन 12 की नीलामी में मुंबई (यू मुंबा) ने उन्हें 49 लाख रूपये की बोली लगाकर अपने पाले में लिया है। गत सीजन में पटना टीम की जान रहे संदीप अब इस सीजन में मुंबई के लिए खेलते नजर आएंगे।
संदीप जिले के विद्यापतिनगर के चमथा गांव के निवासी है। वे सातवीं कक्षा से ही कबड्डी खेलते है। उनके सफलता के पीछे उनकी पिता की मेहनत है।
स्वयं तामिलनाडु में ऑटो चालक का काम कर उनके पिता ने उन्हें कबड्डी खेलने को लेकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपनी छोटी-छोटी कमाई का पैसा-पैसा जोड़कर उन्हें पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भर्ती कराया। जहां उन्होंने कबड्डी के गुर सीखे।
बाद में तामिलनाडु के मधुरैय में लीग खेलने के दौरान सेलेक्टर्स की नजर में आया। वहीं, से आगे का रास्ता साफ हो सका। सीजन 11 में पटना टीम ने उन्हें 9 लाख रुपये में खरीदा।
उस सीजन में संदीप ने अपने बेहतर प्रदर्शन से सभी को चौंका डाला। उन्होंने सीजन में सौ से अधिक प्वाइंट अपने नाम किए। यही वजह रही कि इस सीजन में उन्होंने लंबी छलांग लगाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।