Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Registered Post Merged: डाकघरों में अब नहीं होगी रजिस्ट्री पोस्ट, केवल स्पीड पोस्ट से होगी तेज डिलीवरी

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 03:59 PM (IST)

    समस्तीपुर के डाकघरों में रजिस्ट्री पोस्ट सेवा को स्पीड पोस्ट में मिला दिया गया है। यह व्यवस्था 1 सितंबर से शुरू हो गई है। डाक विभाग अब आधुनिक तकनीक का उपयोग करेगा जिससे डिलीवरी तेज होगी। रजिस्टर्ड डाक सेवा 1854 में शुरू हुई थी जिसमें डिलीवरी का सबूत मिलता था। अब यही सुविधा स्पीड पोस्ट में मिलेगी। स्पीड पोस्ट का शुल्क 35 रुपये से शुरू होता है।

    Hero Image
    रजिस्ट्री होगी मर्ज, स्पीड पोस्ट सेवा से होगी बुकिंग

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। समस्तीपुर के 394 डाकघरों में अब रजिस्ट्री पोस्ट नहीं होगी। रजिस्ट्री पोस्ट सेवा को स्पीड पोस्ट में मर्ज करने का निर्णय लिया गया है।

    यह व्यवस्था एक सितंबर से शुरू हो जाएगी। जिले के प्रधान डाकघर एवं समस्तीपुर डाक प्रमंडल अंतर्गत सभी 42 उप डाकघर व 351 शाखा डाकघर की नई सुविधा शुरू होगी। इससे डाक सेवाएं तेज, सुविधाजनक और आधुनिक बनेगी।

    भारतीय डाक विभाग बदलती टेक्नोलाजी के साथ खुद को डिजिटलाइज कर रहा है। डाकियों के पास अब स्मार्टफोन हैं, जिनमें पोस्टमैन मोबाइल एप है। इस एप के माध्यम से डाकिया डिलीवरी की जानकारी दर्ज कर सकते हैं और रिसीवर को सीधा संदेश भेज सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजिस्ट्रर्ड डाक सेवा के जरिए पत्र सड़क और रेल से भेजे जाते थे। इससे डिलीवरी में समय लगता था। लेकिन अब इसे स्पीड पोस्ट के साथ मर्ज कर दिया जाएगा जिससे पत्र को हवाई जहाज के जरिए भेजा जा सकेगा। इसके जरिए डिलीवरी तेज होगी।

    डाक विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है, ''पंजीकरण केवल स्पीड पोस्ट वस्तुओं के लिए एक मूल्यवर्धित सेवा के रूप में उपलब्ध होगा और प्राप्तकर्ता-विशिष्ट वितरण प्रदान करेगा।''

    रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा की शुरुआत वर्ष 1854 में हुई थी। इसके तहत ग्राहकों को डिलीवरी के सबूत और रिसीवर के हस्ताक्षर मिलते थे। अब उन्हें वही सुविधाएं स्पीड पोस्ट में भी उपलब्ध होंगी।

    अंतर सिर्फ इतना है कि स्पीड पोस्ट अपनी तेज डिलीवरी के लिए जानी जाती है और उसे पते पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को सौंपा जा सकता है, जबकि रजिस्टर्ड पोस्ट केवल नामित व्यक्ति को ही दिया जाता था।

    खर्च की बात करें तो स्पीड पोस्ट का शुल्क 50 ग्राम तक के पार्सल के लिए 200 किमी से अधिक के लिए 35 रुपये, जबकि 200 ग्राम तक के पार्सल के लिए दूरी के हिसाब से 40 से 70 रुपये तक शुल्क देना होगा।

    201 से 500 ग्राम तक के पार्सल के लिए 50 से 90 रुपये तक और हर 500 ग्राम अतिरिक्त वजन पर 15 से 50 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क तय किया गया है।

    रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट की होगी शुरुआत

    डाक अधीक्षक दिनेश साह ने बताया कि रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा को स्पीड पोस्ट में मर्ज किया जा रहा है। डाकघर के रजिस्टर्ड डाक को मर्ज करके रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट शुरू करेगा।

    एक सितंबर से रजिस्टर्ड पत्र अब 'रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट' के रूप में उपलब्ध होगा। यह नई सेवा आधुनिक तकनीक और हवाई परिवहन के साथ तेज डिलीवरी भी सुनिश्चित करेगी।

    पहले रजिस्टर्ड डाक सेवा का इस्तेमाल कोर्ट के समन, कानूनी नोटिस और तलाक जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भेजने के लिए किया जाता था। अब यह सेवा स्पीड पोस्ट के साथ मिलकर एक नए अंदाज में सेवा मुहैया कराएगी।