Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड का परिचालन समस्तीपुर मंडल से शुरू, ट्रेनों की रफ्तार बढ़ी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 09:50 PM (IST)

    रेलवे ने समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर खंड को सोनपुर मंडल से हटाकर समस्तीपुर मंडल के अधीन कर दिया है। उजियारपुर और रामदयालुनगर को नया इंटरचेंज बिंदु बनाया गया है। इससे ट्रेनों के परिचालन में सुधार होगा और वे अब सीधे समस्तीपुर जंक्शन पहुंच रही हैं। यात्रियों ने इस पहल का स्वागत किया है क्योंकि इससे समय की बचत होगी और यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड का परिचालन समस्तीपुर मंडल से शुरू, ट्रेनों की रफ्तार बढ़ी

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। रेलवे ने बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर खंड को सोनपुर मंडल से हटाकर समस्तीपुर मंडल के अधीन कर दिया। इसके साथ ही उजियारपुर और रामदयालुनगर को पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर तथा समस्तीपुर मंडल के बीच नया मंडलीय इंटरचेंज बिंदु बना दिया गया है। यह व्यवस्था सोमवार से प्रभावी हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराना इंटरचेंज प्वाइंट हुआ समाप्त:

    इस बदलाव के साथ ही समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जंक्शन अब मंडल इंटरचेंज प्वाइंट नहीं रह गया है। सभी वाणिज्यिक और परिचालन नियमों में आवश्यक संशोधन कर संबंधित मॉड्यूल और सॉफ्टवेयर में नया डाटा फीड कर दिया गया है। इससे प्रशासनिक कामकाज में पारदर्शिता और गति आने की उम्मीद है।

    ट्रेनों के परिचालन पर सकारात्मक असर:

    नए बदलाव का सीधा लाभ ट्रेनों के परिचालन में मिल रहा है। पहले जहां ट्रेनों को दो मंडलों के बीच आपसी सहमति में समय लगता था, वहीं अब समस्तीपुर मंडल के अधीन आने के बाद ट्रेनों को सिग्नल के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। इससे न केवल समय की बचत हो रही है बल्कि यात्रियों को भी राहत मिल रही है।

    सीधे पहुंच रही हैं ट्रेनें समस्तीपुर जंक्शन:

    इस परिवर्तन का असर कई प्रमुख ट्रेनों के संचालन पर देखने को मिल रहा है। सोमवार को ट्रेन संख्या 12566, 02570, 12562, 15204, 15232, 15910, 11123, 13022, 15028, 15708, 12554 और 15048 कर्पूरीग्राम स्टेशन से चलने के बाद बिना अतिरिक्त विलंब के सीधे समस्तीपुर जंक्शन पहुंची।

    यात्रियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि रेलवे का यह पहल समय पालन और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

    ये सभी स्टेशन और मालगोदाम समस्तीपुर के अधीन

    • कर्पूरीग्राम स्टेशन
    • खुदीराम बोस पूसा स्टेशन
    • अडानी एग्रीलॉजिस्टिक्स समस्तीपुर लिमिटेड
    • विशुनपुर बथुआ हॉल्ट
    • दुबहा स्टेशन
    • ढोली स्टेशन
    • सिहो स्टेशन
    • सिलौत स्टेशन
    • नारायणपुर अनंत स्टेशन
    • नारायणपुर अनंत मालगोदाम
    • बीपीसीएच साइडिंग नारायणपुर
    • नारायणपुर अनंत टीएक्सआर डिपो
    • मुजफ्फरपुर जंक्शन
    • भारत वैगन एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड साइडिंग
    • बेलारी हॉल्ट मुसहरी

    comedy show banner