Samastipur News: मुसरीघरारी में देर रात 10 की संख्या में पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक युवक घायल
Samastipur News मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की बाघी पंचायत में देर रात हुई घटना। इस घटना में महेंद्र पासवान के पैर में दो गोली लगी है। घटना के बाद मुसरीघरारी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, सरायरंजन (समस्तीपुर)। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की बाघी पंचायत के वार्ड 10 में देर रात 10 की संख्या में हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई। इस दौरान एक व्यक्ति को गोली लग गई है। जिसका इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में जारी है।
घायल युवक की पहचान महेंद्र पासवान के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लोग सोए हुए थे। अचानक फायरिंग की आवाज सुनी गई। आवाज सुनने के बाद लोग घर से बाहर निकले। देखा कि अपराधी लगातार फायरिंग कर रहे हैं।
फायरिंग के दौरान महेंद्र पासवान को दो गोली पैर में लग गई। घटना के बाद मुसरीघरारी पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन करते हुए घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना के बाद सभी अपराधी फरार हो गए।
इधर, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना घटी है। कुछ असामाजिक तत्व द्वारा इस तरह का काम दहशत फैलाने के लिए किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक स्वजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिक की दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।