बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 2026 की मैट्रिक परीक्षा के लिए डमी पंजीयन कार्ड अपलोड करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर तक बढ़ा दी है। समस्तीपुर के कई विद्यालयों ने अभी तक कार्ड अपलोड नहीं किए हैं जिससे छात्रों के परीक्षा से वंचित रहने का खतरा है। छात्रों को नाम जन्मतिथि आदि में सुधार का मौका दिया गया है लेकिन पहचान बदलने पर पंजीयन रद्द कर दिया जाएगा।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक परीक्षा 2026 के लिए विद्यार्थियों से डमी पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया था। समय सीमा समाप्त होने के बाद भी इंटर में जिले के 127 विद्यालयों के 2130 विद्यार्थियों का डमी पंजीयन कार्ड अपलोड नहीं किया गया है, जबकि मैट्रिक में 162 विद्यालयों के 2266 विद्यार्थी शामिल हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिसके कारण इन वंचित विद्यार्थियों का न तो परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा और न ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इससे उक्त विद्यार्थी वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली मैट्रिक की परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने अंतिम अवसर प्रदान करते हुए सभी डीईओ को पत्र जारी कर आठ सितंबर तक का समय दिया है।
सचिव ने पत्र जारी किया कि विद्यार्थियों के हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड को समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है। उक्त विद्यार्थियों को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 से वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यार्थियों के लिए अंतिम अवसर दिया गया है।
आठ सितंबर तक डमी पंजीयन कार्ड को करना होगा अपलोड
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पत्र जारी कर आठ सितंबर तक इंटर व मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्रों के डमी पंजीयन कार्ड में त्रुटि में सुधार करते हुए अपलोड करने का निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि पूर्व में कई बार डमी पंजीयन कार्ड को अपलोड करने को लेकर तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन कई विद्यालयों ने डमी पंजीयन कार्ड को पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है, इसलिए समय सीमा में विस्तार कर आठ सितंबर तक किया गया है।
उक्त तिथि तक अपलोड नहीं करने पर वैसे छात्रों का मूल पंजीयन कार्ड समिति जारी नहीं करेगा। समिति ने पूर्व में 5-25 जुलाई तक डमी पंजीयन कार्ड को अपलोड करने का निर्देश दिया था। जिसे 26 जुलाई से नौ अगस्त तक विस्तारित किया गया। पुन: 10-19 अगस्त तक डमी पंजीयन कार्ड को अपलोड करने का समय दिया गया था।
नाम की स्पेलिंग, जाति, जन्म तिथि की त्रुटि में होगा सुधार
विद्यार्थी के रजिस्ट्रेशन कार्ड में अंकित उनके नाम, माता-पिता के नाम में लघु स्पेलिंग, फोटो, जन्मतिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, हस्ताक्षर, विषय आदि से संबंधित त्रुटि का सुधार कराया जा सकता है। हालांकि विद्यार्थी के नाम, माता-पिता के नाम में परिवर्तन किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा।
समिति की ओर से कहा गया है कि अगर भविष्य में किसी विद्यार्थी की पूर्ण पहचान बदल जाने का मामला पाया जाता है तो पंजीयन रद कर दिया जाएगा। ऐसे विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं भर सकेंगे।
जिले में जिन विद्यालयों द्वारा डमी पंजीयन कार्ड अपलोड नहीं किया है उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे विस्तारित समय सीमा के अंदर हस्ताक्षरित पंजीयन कार्ड पोर्टल पर अपलोड कर दें। इंटर में जिले के 127 विद्यालयों के 2130 और मैट्रिक में 162 विद्यालयों के 2266 विद्यार्थियों का डमी पंजीयन कार्ड अपलोड नहीं किया गया है। विद्यार्थियों के लिए अंतिम अवसर दिया गया है। - कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।