जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। मिथिलांचल सहित उत्तर बिहार के श्रद्धालुओं के लिए दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा अब पहले से अधिक आसान हो जाएगी।
इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय रेलवे की अनुषांगिक इकाई आईआरसीटीसी ने भारत गौरव विशेष ट्रेन की शुरुआत की है। यह ट्रेन 14 अगस्त को सहरसा से रवाना होगी और 13 दिवसीय यात्रा के दौरान देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी।
आईआरसीटीसी के बिहार डीजीएम राजेश कुमार ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्रा का उद्देश्य भारत की आध्यात्मिक विरासत और सांस्कृतिक विविधता को देशवासियों के समक्ष प्रस्तुत करना है। इस विशेष ट्रेन में कुल 700 श्रद्धालुओं के लिए जगह उपलब्ध है और इसकी बुकिंग तेजी से चल रही है।
इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
ट्रेन सहरसा से चलने के बाद निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, आसनसोल और पुरुलिया होते हुए दक्षिण भारत की ओर प्रस्थान करेगी।
इन तीर्थस्थलों का होगा दर्शन
इन सभी स्टेशनों पर तीर्थ यात्रियों को सवार होने की सुविधा दी जाएगी। इस ट्रेन यात्रा में श्रद्धालु तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम और मल्लिकार्जुन जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकेंगे।
मिलेगी ये सुविधाएं
यात्रा की अवधि 12 रात और 13 दिन की होगी, जिसमें यात्रियों के लिए भोजन, आवास, बस से स्थानीय यात्रा, सुरक्षा व्यवस्था और भजन-कीर्तन जैसी तमाम सुविधाएं शामिल हैं।
इन यात्रियों को मिलेगी छूट
आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि यदि कोई समूह दस या उससे अधिक यात्रियों का होगा, तो उन्हें विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान आईआरसीटीसी के एक्जीक्यूटिव विश्वरंजन साह, एरिया मैनेजर प्रमोद कुमार भी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।