BPSC Free Coaching 2025: अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों को बीपीएससी की मुफ्त तैयारी का मौका, आवेदन 12 जुलाई तक
समस्तीपुर में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए बीपीएससी परीक्षा की तैयारी हेतु मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की गई है। राज्य अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजना के तहत यह कोचिंग मौलाना मजहरुल हक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित है। इच्छुक छात्र 12 जुलाई तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूर्व में सफल रहे छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी। प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को होगी और कक्षाएं अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में लगेंगी।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थियों के लिए विभाग ने बीपीएससी परीक्षा की तैयारी को लेकर एक सुनहरा मौका दिया है। बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थियों के लिए जिले में निःशुल्क गैर-आवासीय कोचिंग की व्यवस्था की गई है।
यह कोचिंग राज्य अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की राज्य अल्पसंख्यक कोचिंग योजना के अंतर्गत चलाई जा रही। मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना को इसके संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। योजना के तहत बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन और कोचिंग दी जाएगी।
समस्तीपुर जिले में यह कोचिंग अल्पसंख्यक बालक छात्रावास, माडल इंटर विद्यालय परिसर, बहादुरपुर में संचालित होगी। बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाई, मुस्लिम एवं जैन समुदाय के अभ्यर्थी इससे लाभान्वित होंगे। आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। अभ्यर्थी 12 जुलाई तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।
विशेष बात यह है कि ऐसे अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो पूर्व में संघ लोक सेवा आयोग, बिहार लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोगों या बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की प्रारंभिक, मुख्य या साक्षात्कार परीक्षाओं में किसी भी स्तर पर सफल रहे।
समय पर आवेदन करें:
प्रवेश के लिए एक लिखित परीक्षा ली जाएगी। यह 14 जुलाई को आयोजित होगी। परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं स्तर बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के अनुरूप रहेगा। प्रवेश परीक्षाफल की घोषणा 18 जुलाई को की जाएगी, जबकि नामांकन की प्रक्रिया 20 और 21 जुलाई को पूरी की जाएगी। अभ्यर्थियों समय पर आवेदन करें। तभी इसका लाभ उठा पाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।