Samastipur News: 5 दिनों से बिजली गुल रहने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, टायर जलाकर सड़क किया जाम
दलसिंहसराय के बसढ़िया पंचायत में पांच दिनों से बिजली गुल रहने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। तीन ट्रांसफार्मर जलने से 100 से अधिक परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर हैं और पानी की किल्लत भी हो गई है। अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समाधान नहीं होने पर लोगों ने प्रदर्शन किया। आश्वासन के बाद जाम खुला।

संवाद सहयोगी, दलसिंहसराय। प्रखंड क्षेत्र के बसढ़िया पंचायत के महनईया वार्ड-15 में पिछले पांच दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को दलसिंहसराय-समस्तीपुर वाया कोनेला सड़क को जाम कर दिया।
ग्रामीणों ने सड़क पर बांस-बल्ला लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित युवाओं ने टायर जलाकर विरोध दर्ज कराया।
लगातार पांच दिनों तक बिजली गुल रहने की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महनईया वार्ड-15 के तीन बिजली ट्रांसफार्मर जल चुके हैं। इससे 100 से अधिक उपभोक्ता पूरी तरह अंधेरे में जीने को विवश हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों, मुखिया, सरपंच, बीडीओ तथा एसडीओ तक को समस्या बताई गई, लेकिन किसी ने समाधान नहीं किया। थक-हारकर ही आज उन्होंने सड़क पर उतर कर जाम करने का निर्णय लिया।
इस अचानक जाम से राहगीरों और आम वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। छोटे वाहन तो अन्य मार्गों से निकल गए, लेकिन बड़े वाहन सड़क पर ही खड़े रह गए। ड्राइवर सड़क किनारे गाड़ी में ही आराम करते दिखे।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली आपूर्ति ठप होने से केवल अंधेरे में ही जिंदगी नहीं गुजर रही, बल्कि पानी की भी गंभीर किल्लत हो गई है। लोग मजबूर होकर महंगे दर पर पानी खरीदकर पीने को विवश हैं।
घरों में रातभर अंधेरे से दुर्घटना का भय बना रहता है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक जले हुए ट्रांसफार्मर बदले नहीं जाते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिसकर्मी बैरंग लौट गए।
बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वरीय पदाधिकारियों के आश्वासन पर तथा एक ट्रांसफार्मर लगाए जाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया। करीब तीन घंटे तक यह जाम जारी रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।