Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News: एसएच–88 पर कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार डाटा आपरेटर की मौत

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 05:31 PM (IST)

    दलसिंहसराय में एक सड़क हादसे में पशु अस्पताल के डाटा ऑपरेटर संतोष कुमार की मौत हो गई। वह ड्यूटी से लौट रहे थे जब एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना नगरा चौक के पास हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और चालक की तलाश जारी है।

    Hero Image
    एसएच–88 स्थित नगरा चौक के पास कंटेनर की चपेट में आई बाइक। जागरण

    संवाद सहयोगी, दलसिंहसराय (समस्तीपुर)। Samastipur News: थाना क्षेत्र के एसएच–88 स्थित नगरा चौक के पास गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे ने लोगों को दहला दिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान वैशाली जिले के अरनिया गांव निवासी रामानंद राय के पुत्र संतोष कुमार (30 वर्ष) के रूप में हुई है। संतोष पिछले कई वर्षों से दलसिंहसराय पशु अस्पताल में डाटा आपरेटर के पद पर कार्यरत थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवारजनों के अनुसार रोज की तरह गुरुवार को भी संतोष अस्पताल में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान नगरा चौक के पास अचानक तेज रफ्तार से आ रहा कंटेनर उनकी बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि संतोष कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि हादसे के बाद कंटेनर चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

    घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और चीख-पुकार मच गई। सदमे में डूबा परिवार रो-रोकर बुरी तरह बेहाल था। मृतक संतोष परिवार के इकलौते उपार्जक सदस्य बताए जा रहे हैं, जिससे उनके असमय निधन से घर में कोहराम मच गया है।

    थाना अध्यक्ष मो. इरसाद आलम ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। उन्होंने आगे कहा कि आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अज्ञात कंटेनर और उसके चालक की पहचान में जुटी है।

    इस दुखद हादसे ने न केवल मृतक के परिवार बल्कि दलसिंहसराय पशु अस्पताल के कर्मचारियों और स्थानीय ग्रामीणों को भी स्तब्ध कर दिया है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द दोषी चालक को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

    comedy show banner
    comedy show banner