Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News : पूसा कृषि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह कल, आएंगे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 07:40 PM (IST)

    डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रशासनिक भवन परिसर में मुख्य गेट से सिर्फ मुख्य अतिथि आएंगे। वहीं सामुदायिक महाविद्यालय एवं आधार विज्ञान महाविद्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारी सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय गेट से आएंगे। वहीं प्रशासनिक भवन कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुस्तकालय एवं कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के पदाधिकारी व कर्मचारी कृषि प्रबंधन को महाविद्यालय के गेट से प्रवेश दिया जाएगा।

    Hero Image
    दीक्षांत समारोह के लिए तैयार पूसा कृषि विश्वविद्यालय कैंपस। जागरण

    संवाद सहयोगी, पूसा (समस्तीपुर)। डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा का चौथा दीक्षा समारोह 17 जुलाई यानी गुरुवार को होगा। 2023-2024 सत्र की परीक्षा में पास करने वाले छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। कुल 800 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इनमें 14 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र को वाइस चांसलर मेडल प्रदान किया जाएगा। समारोह में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, भागीरथ चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित विधायक एवं सांसद भी मौजूद रहेंगे। दीक्षा समारोह विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित पार्किंग स्थल में मनाया जाएगा।

    विश्वविद्यालय परिसर में बने 12 करोड़ की लागत से छात्रों के लिए बनाए गए अंतरार्ष्ट्रीय गेस्ट हाउस और चार सौ बेड वाले एक अन्य हास्टल का भी उद्धाटन करेंगे। ये सभी हास्टल स्टेट आफ द आर्ट फैसिलिटी से लैस है। इसको लेकर 18 कमेटी बनाई गई है। गेस्ट हाउस की यह भी खासियत है कि लगभग 100 लोगों के लिए एक सभागार भी तैयार किया गया है।

    इसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अधिकारी बैठक कर सकते है। इसके अलावा 400 छात्रों के लिए 30 करोड़ की लागत से छात्रावास बनाया गया है। जिसमें लगभग 200 रूम है। इसके अलावा मनोरंजन हाल भी बनाया गया है। जिसमें टीवी सहित मनोरंजन के संसाधन लगे रहेंगे। छात्रा में दो मेश बनाया गया है। मंत्री के द्वारा वर्चुअल मोड में उद्धाटन किया जाएगा।

    विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश हेतु खुलेंगे अलग-अलग गेट

    डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में आयोजित दीक्षांत समारोह को लेकर परिसर में आने हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अलग-अलग प्रवेश द्वार खोले गए हैं। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में मुख्य गेट से सिर्फ मुख्य अतिथि आएंगे। वहीं सामुदायिक महाविद्यालय एवं आधार विज्ञान महाविद्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारी सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय गेट से आएंगे एवं अपने वाहन को सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के पार्किंग शेड में अपना वाहन का पड़ाव करेंगे।

    वहीं प्रशासनिक भवन कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुस्तकालय एवं कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के पदाधिकारी व कर्मचारी कृषि प्रबंधन महाविद्यालय के गेट से प्रवेश करेंगे। सेंटर आफ एक्सीलेंस के पार्किंग में अपने वाहन को पड़ाव करेंगे। इसके उपरांत कार्यक्रम स्थल एवं अपने कार्यालय पैदल जाएंगे। विश्वविद्यालय के सुरक्षा पदाधिकारी के द्वारा पत्र निर्गत किया गया है।

    भारत रत्नों की तस्वीर लगी स्मारिका से सम्मानित होंगे अतिथि

    डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के चौथे दीक्षा समारोह में बिहार और मिथिलांचल की संस्कृतिक की झलक दिखेगी। छात्र पारंपरिक कुर्ता-पायजामा के साथ मिथिला का पाग पहनेंगे और गले में विश्वविद्यालय का लोगो लगा पट्टा लटकाएंगे। अतिथियों को मखाना का माला पहनाने के साथ ही भागलपुरी फाइबर से बने और मिथिला लोक संस्कृति से सुसज्जित पेंटिंग वाला पाग पहनाया जाएगा।

    मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट अतिथियों को बिहार से जुड़े पांच भारत रत्न विभूतियों (डा. विधानचंद्र राय, डा. राजेंद्र प्रसाद, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान, लोकनायक जयप्रकाश नारायण व जननायक कर्पूरी ठाकुर) की तस्वीर लगी स्मारिका से सम्मानित किया जाएगा। खानपान व जलपान में मखाना, मशरूम और श्रीअन्न से बने विभिन्न व्यंजनों की प्रधानता होगी।

    800 छात्रों को मिलेगी डिग्री, 14 छात्रों को गोल्ड मेडल

    दीक्षा समारोह के लिए अलग-अलग कमेटी अपने-अपने दायित्वों का निर्वह्लन करने में जुटी है। विश्वविद्यालय के सूचना पदाधिकारी राजवर्धन कुमार ने बताया कि 2023 से दिसंबर 2024 तक परीक्षा में पास करने वाले छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी। कुल 800 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी। इसमें 14 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र को वाइस चांसलर मेडल प्रदान किया जाएगा।

    विश्वविद्यालय छात्रों को लर्न, अर्न और रिटर्न के लिए प्रेरित करता है। बताया कि अतिथि मिथिला के प्रसिद्ध पाग को धारण करेंगे। इसे विशेष रूप से भागलपुर के सिल्क फाइबर से बनाया गया है। इसके अतिरिक्त पाग को मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है। दीक्षा समारोह में अंग्रेजी वेशभूषा नहीं धारण की जाएगी। लंच में भी मिथिला और बिहार के व्यंजन परोसे जाएंगे।

    डा. पीएस पांडेय, कुलपति, डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा

    comedy show banner
    comedy show banner